Jabalpur. भवन निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों को पीएफ का लाभ मिले इसके लिए क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त राकेश सहरावत ने जबलपुर के बिल्डर्स एसोसिएशन और क्रेडाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। नए नियमों के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी भविष्य निधि, पेंशन और बीमा का लाभ दिया जाना तय किया गया है। ईपीएफओ आयुक्त राकेश सहरावत ने बताया कि कार्यालय का यह प्रयास है कि क्रेडाई एवं बिल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से नियमित अंतराल पर बैठक आयोजित कर एक ऐसे तंत्र को स्थापित किया जा सके, जिससे निर्माण क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को यह लाभ सरलता से प्रदान हो सके।
उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के साथ-साथ अन्य असंगठित क्षेत्रों में भी भविष्य निधि के प्रावधानों का पूर्णरूप से तभी पालन हो पाएगा, जब उसे अधिनियम की सही और पूर्ण जानकारी होगी। उन्होंने बताया कि निर्माण क्षेत्र की कवर्ड स्थापनाओं के भविष्य निधि अंशदान का औसत बेहद कम है जो संदेह उत्पन्न करता है।
बैठक में भवन निर्माण से जुड़े छोटे-बड़े समस्त नियोक्ताओं तक पहुंचने और उन्हें संगठन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने की जरूरत पर भी बल दिया गया। इस दौरान क्षेत्र में कार्यरत समस्त ठेकेदारों की विस्तृत जानकारी ईपीएफओ की वेबसाइट पर उपलब्ध एंप्लॉयर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कराने की बात पदाधिकारियों से कही गई। नियोक्ताओं से अनुरोध करें कि नियोक्ता पोर्टल पर स्वयं का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें ताकि कार्यालय द्वारा प्रेषित महत्वपूर्ण संदेश उन तक प्रत्यक्ष रूप से पहुंच सकें।