जबलपुर में EOW SP को ब्रेन स्ट्रोक, एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजने की तैयारी, बिशप पीसी सिंह पर कार्रवाई से सुर्खियों में आए थे

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में EOW SP को ब्रेन स्ट्रोक, एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजने की तैयारी, बिशप पीसी सिंह पर कार्रवाई से सुर्खियों में आए थे

Jabalpur. रविवार का दिन लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई में व्यस्त ईओडब्ल्यू के लिए एक बुरी खबर लेकर आया। ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत को अचानक ब्रेन स्ट्रोक अटैक आ गया। आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उन पर विशेष नजर रखी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपूत को आगामी उपचार के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही है। उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली ले जाया जाएगा। 



पुलिस अधिकारियों का लगा रहा तांता



ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत को ब्रेन स्ट्रोक की खबर मिलते ही निजी अस्पताल में पुलिस अधिकारियों का आना जाना शुरू हो गया। एडीजी उमेश जोंगा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, लोकायुक्त एसपी संजय साहू, कलेक्टर इलैयाराजा टी ने अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। 



लगातार कर रहे हैं ताबड़तोड़ कार्रवाई



राजपूत के नेतृत्व में ईओडब्ल्यू लगातार बड़ी कार्रवाई करता आया है। हाल ही के दिनों में एआरटीओ संतोष पाल, बिशप पीसी सिंह पर छापेमार कार्रवाई हो या फिर आय से अधिक संपत्ति के अन्य मामले ईओडब्ल्यू की टीम लगातार सुर्खियों में रही है। ईओडब्ल्यू एसपी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर लगते ही अधिकांश ईओडब्ल्यू स्टाफ भी अस्पताल परिसर में देखा गया। 






Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ EOW SP suffered brain stroke in Jabalpur preparing to send air ambulance to Delhi जबलपुर में ईओडब्ल्यू एसपी को हुआ ब्रेन स्ट्रोक एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजने की तैयारी