जबलपुर में ईओडब्ल्यू ने बिशप के खास सुरेश जैकब को किया गिरफ्तार, बिशप के घालमेल में था बराबर का साथी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में ईओडब्ल्यू ने बिशप के खास सुरेश जैकब को किया गिरफ्तार, बिशप के घालमेल में था बराबर का साथी

Jabalpur. जबलपुर में चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के बिशप पीसी सिंह के राजदार सुरेश जैकब को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर लिया है। सुरेश जैकब पर आरोप है कि वह बिशप के साथ संस्था के स्कूलों की रकम को खुर्दबुर्द करने में लिप्त था। इससे पूर्व ईओडब्ल्यू ने सुरेश जैकब को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था और घंटों पूछताछ की थी। इधर बिशप पीसी सिंह के खातों की जांच और अन्य साक्ष्यों के आधार पर ईओडब्ल्यू ने सुरेश जैकब को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे अब न्यायालय में पेश किया जाएगा। दूसरी तरफ ईओडब्ल्यू बिशप के एक और राजदार डेनिस लाल से भी पूछताछ कर चुकी है। 



बिशप की संपत्ति होगी राजसात



इधर ईओडब्ल्यू ने बिशप पीसी सिंह की संपत्ति, आलीशान बंगले और लग्जरी कारों को राजसात करने की तैयारी भी पूरी कर ली है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए जा सकते हैं। बता दें कि ईओडब्ल्यू ने धर्मार्थ संस्था के स्कूलों की बड़ी राशि को धर्मांतरण में लिप्त संस्थाओं को अवैध रूप से ट्रांसफर करने के मामले में बिशप पीसी सिंह के घर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया था जहां से ईओडब्ल्यू को 1.6 करोड़ रुपए नगद, 75 लाख रुपए कीमती जेवरात और साढ़े 18 हजार की विदेशी करेंसी बरामद हुई थी। 



फेमा और मनी लॉन्ड्रिंग की ईडी कर रही जांच



घर में विदेशी मुद्रा रखने और स्कूलों से ऐंठी गई बड़ी राशि को संस्थाओं में ट्रांसफर कर मनी लॉन्ड्रिंग करने के साक्ष्य मिलने पर ईडी द्वारा बिशप पर पहले ही फेमा और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया जा चुका है। जिसकी जांच भोपाल की ईडी टीम कर रही है। 



सुरेश के बाद अगला नंबर किसका?



सुरेश जैकब की गिरफ्तारी के बाद सवाल यह उठने लगा है कि बिशप के इस काले कारनामों में लिप्त लोगों पर मामला दर्ज होने और उनके गिरफ्तार होने की फेहरिस्त में अलगा नंबर किसका होगा। ईओडब्ल्यू इस संबंध में बिशप के बेटे और पत्नी से लंबी पूछताछ कर चुकी है। बिशप के एक और राजदार डेनिस लाल से भी पूछताछ की जा चुकी है। सूत्रों की मानें तो धर्मार्थ संस्था के स्कूलों के पैसे की लंबे समय से होली खेली जा रही थी और इस नेक्सेस की कई किरदार अभी भी पर्दे के पीछे खामोशी से बैठे हुए हैं। देखना यह होगा कि ईओडब्ल्यू ऐसे किरदारों पर कब अपना शिकंजा कसती है। 

 




 


जबलपुर न्यूज़ बिशप के घालमेल में था बराबर का साथी ईओडब्ल्यू ने बिशप के खास सुरेश जैकब को किया गिरफ्तार जबलपुर में बिशप का राजदार जैकब गिरफ्तार Jabalpur News was an equal partner in the bishop's mess EOW arrested Bishop's special Suresh Jacob Bishop's Rajdar Jacob arrested in Jabalpur
Advertisment