ईओडब्ल्यू ने दिल्ली में जब्त किए कई दस्तावेज, सीएनआई के दफ्तर में चल रही जांच, सीवन जोसफ ट्रस्ट की मिली जानकारी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
ईओडब्ल्यू ने दिल्ली में जब्त किए कई दस्तावेज, सीएनआई के दफ्तर में चल रही जांच, सीवन जोसफ ट्रस्ट की मिली जानकारी

Jabalpur. जबलपुर से दिल्ली गई ईओडब्ल्यू की टीम को दिल्ली स्थित सीएनआई दफ्तर से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं। उनसे एक और खुलासा हुआ है, खुलासा यह है कि ईओडब्ल्यू को सीवन जोसफ नामक ट्रस्ट का पता चला है। यह ट्रस्ट संपत्तियों से आने वाले किराए की राशि को क्राइस्ट चर्च की विधवा महिलाओं को वितरित करने के लिए बना था। इसकी जिम्मेदारी भी पूर्व बिशप पीसी सिंह को थी, लेकिन पता यह चल रहा है कि पीसी सिंह ने इस ट्रस्ट की रकम को भी खुर्द-बुर्द कर खुदके उपयोग में लिया था। 



ट्रस्ट के बिल और दस्तावेज इकट्ठा कर रही टीम



इस बात की जानकारी लगते ही ईओडब्ल्यू ने इस ट्रस्ट के समस्त बिल और दस्तावेज इकट्ठे करना शुरू कर दिया है। ताकि पूरी गड़बड़ी का पता लगाया जा सके। टीम अब यह पता लगाएगी कि इस ट्रस्ट की कितनी राशि कहां और कैसे खर्च की गई। इसके लिए टीम जिला प्रशासन से भी ट्रस्ट के समस्त दस्तावेज मांगेगी। 



जेल प्रशासन ने भी बैठाली जांच



सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व बिशप पीसी सिंह, उसके बेटे पीयूष पाल और साथी सुरेश जैकब को जेल के अंदर अधिक सुविधाएं मुहैया कराने का आरोप जेल प्रशासन पर लगा है। यह बात खुलते ही जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जेल में पदस्थ एक अधिकारी ने इसके लिए पूर्व बिशप से सांठगांठ की है।


information received from Sivan Joseph Trust investigation going on in CNI's office EOW seized many documents in Delhi PC Singh ate money even to widows in Jabalpur जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News सीवन जोसफ ट्रस्ट की मिली जानकारी सीएनआई के दफ्तर में चल रही जांच ईओडब्ल्यू ने दिल्ली में जब्त किए कई दस्तावेज जबलपुर में विधवाओं तक के पैसे खा गया पीसी सिंह
Advertisment