भोपाल. भोपाल. यहां पर जबलपुर हाईकोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया। पति को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। पत्नी की जिंदगी बर्बाद न हो, इसलिए कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी। उसकी अर्जी पर कोर्ट भी चौंक गया, पर फैसले को स्वीकार करते हुए दोनों की अलग कर दिया। तलाक के दौरान दोनों रोते रहे।
11 साल की शादी तोड़ दी
राजेश की शादी को 11 साल हो चुके हैं। एक हत्या के केस में कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। राजेश को डर था कि उसके जाने के बाद पत्नी की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। इसलिए जबलपुर हाईकोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी। पत्नी को तलाक का नोटिस मिला तो वो चौंक गई। उसने तलाक देने से साफ माना कर दिया। काउंसलिंग के दौरान राजेश ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मैं ताउम्र जेल में रहूंगा तुम बाहर नर्क कि जिंदगी भोगेगी। कब तक मेरा इंतजार करोगी। मेरी गलती की सजा तुम क्यों भोगोगी। इसलिए चाहता हूं कि तलाक लेकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करो।
कोर्ट ने दोनों को तलाक दे दिया
कोर्ट ने राजेश की भावनाओं का सम्मान किया। काउंसलिंग के दौरान पत्नी को समझाया, इसके बाद पत्नी ने रोते-बिलखते हुए तलाक के लिए मान गई। इसमें मामले की खास बात यह थी कि कोर्ट ने दोनों के मामले में समझाइश के लिए 6 महीने का पीरियड नहीं दिया था। कोर्ट ने तत्काल में तलाक के लिए मंजूरी दे दी। तलाक के दौरान दोनों रोते हुए नजर आए।