जबलपुर के पनागर में बोले कमल नाथ- प्रदेश की सरकार खुद नशे में है, शराबबंदी क्या खाक करेगी, विधानसभा चुनाव के लिए भरी हुंकार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के पनागर में बोले कमल नाथ- प्रदेश की सरकार खुद नशे में है, शराबबंदी क्या खाक करेगी, विधानसभा चुनाव के लिए भरी हुंकार

Jabalpur. साल 2023 में होने जा रहे मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने जबलपुर के पनागर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित आमसभा में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश सरकार की नाकामियां गिनाते हुए कमल नाथ ने जनता से आगामी चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। आमसभा से पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम कमल नाथ ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में सरकार ही नशे में चूर है, वह शराबबंदी क्या खाक करेगी। कमल नाथ ने उमा भारती द्वारा प्रदेश सरकार को दिए गए अल्टिमेटम के सवाल पर यह टिप्पणी की। 



किसान कर्जमाफी जारी रहेगी



किसानों की कर्जमाफी की तर्ज पर अगले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कोई नया वादा लेकर जनता के बीच जाएगी इस सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। सरकार नहीं रही इसलिए कर्जमाफी बंद हो गई, उन्होंने कहा कि किसानों पर से कर्ज का बोझ हटाना कांग्रेस का एजेंडा है और वह इसे लागू करती रहेगी। हालांकि विधानसभा चुनाव को लेकर कोई नई घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी अपना वचनपत्र तैयार करा रही है जिसे जल्द जनता के सामने रखा जाएगा। 



महाकौशल का बनाया था सत्ता का केंद्र-कमल नाथ



पूर्व सीएम कमलनाथ से पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस ने मौका मिलने पर महाकौशल को सत्ता का केंद्र बनाया था। मैं खुद मुख्यमंत्री था इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा मैने 4 पावरफुल मंत्री महाकौशल को दिए थे लेकिन बीजेपी के राज में महाकौशल को उपेक्षा के अलावा कुछ नहीं मिला। 



भारत जोड़ो यात्रा पर भी बोले



कमल नाथ ने कहा कि अभी एक दिन पहले मैं राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में था। इस यात्रा में जनता का जैसा प्यार मिल रहा है और नौजवानों में जिस तरह का आक्रोश सरकार के खिलाफ देखने को मिल रहा है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि अब प्रदेश और देश में बीजेपी की दिन लद चुके हैं। 


विधानसभा चुनाव के लिए भरी हुंकार जबलपुर न्यूज़ शराबबंदी क्या खाक करेगी प्रदेश की सरकार खुद नशे में है जबलपुर के पनागर में बोले कमल नाथ there is a ruckus for the assembly elections Jabalpur News what will the prohibition of liquor the state government itself is intoxicated Kamal Nath said in Jabalpur's Panagar
Advertisment