जबलपुर में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज करने कमल नाथ का दौरा, आमसभा लेकर रखेंगे आगे का विजन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज करने कमल नाथ का दौरा, आमसभा लेकर रखेंगे आगे का विजन

Jabalpur. महाकौशल में कांग्रेस के क्षत्रप और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का 19 अक्टूबर को जबलपुर आगमन हो रहा है। शहर कांग्रेस का दावा है कि कमल नाथ का दौरा साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के महाकुंभ का आगाज होगा। कमल नाथ यहां पनागर क्षेत्र में एक आमसभा को संबोधित करने जा रहे हैं। कमल नाथ के इस दौरे से संबंधित जानकारी देने कांग्रेस नेताओं ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें उनके दौरे के संबंध में जानकारी दी गई। 



संजय यादव प्रेसवार्ता से रहे अनुपस्थित



शहर में कांग्रेस में लगातार उपेक्षा का आरोप लगाने वाले बरगी विधायक संजय यादव कमल नाथ के दौरे की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता से नदारद दिखाई दिए। वहीं हमेशा एकजुटता होने का दावा करने वाली कांग्रेस में सुरेश पचौरी गुट के नेता आलोक चंसोरिया, आलोक मिश्रा भी पत्रकार वार्ता में नजर नहीं आए। 



कमलनाथ का होगा भव्य स्वागत




पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री तरूण भनोत और लखन घनघोरिया ने बताया कि कमल नाथ नगर निगम महापौर के शपथ ग्रहण समारोह के बाद जबलपुर आ रहे हैं। इस दौरान हर बार की तरह उनके स्वागत की खास तैयारियां शहर कांग्रेस और कार्यकर्ताओं की ओर से की जाएगी। वहीं जनता की परेशानियों के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ कमल नाथ बिगुल फंूकेंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। 




दावेदार भी लगाऐंगे पूरा जोर



अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में विधायकी का चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार भी इस दौरान अपना जोर लगाऐंगे। वैसे तो पिछले चुनाव में शहर की 8 विधानसभा में से 4 टिकटें कमल नाथ के खास सिपहसलारों को मिली थीं। इस बार भी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ हैं और विधानसभा चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाना है। ऐसे में दावेदार कमल नाथ के आगमन के दौरान पूरा जोर लगाने के मूड में हैं। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Arrival of Kamal Nath in Jabalpur Kamal Nath's visit to intensify the aroma of assembly elections in Jabalpur will keep the vision ahead with the general meeting जबलपुर में कमल नाथ का हो रहा आगमन जबलपुर में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज करने कमल नाथ का दौरा आमसभा लेकर रखेंगे आगे का विजन