Bhopal. संतुलन समिति द्वारा नि:शुल्क कैंसर जागरूकता जांच और उपचार शिविर का आयोजन विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी हो रहा है। इस बार यह शिविर 12 नबंवर को आयोजित होगा। संतुलन समिति बैतूल जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था है। इस शिविर को लेकर भोपाल, इंदौर, नागपुर, अमरावती, पाढर ओर बैतूल समेत 5 अस्पतालों की अनुमति प्राप्त हो चुकी है। पिछले वर्ष आयोजित शिविर 665 संभावित एवं पूर्व चिन्हित कैंसर मरीजों की जांच और उपचार की व्यवस्था की गई है।
कई जिलों से आते हैं मरीज
इस शिविर में बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा एवं महाराष्ट्र के अमरावती जिले के मरीज भी आते हैं। गरीबी रेखा और शासकीय सुविधाओं के पात्र मरीजों को शासन द्वारा मिलने वाली सुविधा हेतु भी संस्था द्वारा प्रयास और सहयोग किया जाता है। बैतूल जिले के विभिन्न क्षेत्रों के चिन्हित मरीजों और उनके परिजनों को समिति स्वयं के संसाधनों से ही शिविर स्थल तक आवागमन की व्यवस्था भी फ्री जाती है। इस शिविर में मुंबई की समाजसेवी संस्था द्वारा तैयार की गई 45 फीट लंबी बस कैंसर जांच के लिए मेमोग्राफी मशीन लगी है। इस आयोजन में किसी भी प्रकार का शासकीय वित्तीय सहयोग नहीं लिया जाता है।