जबलपुर के तुलाराम चौक में 3 मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में खाक हुआ लाखों का माल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के तुलाराम चौक में 3 मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में खाक हुआ लाखों का माल

Jabalpur. दीपावली के नजदीक आते ही अग्निहादसों में बढ़ोतरी होने लगी है। दो दिन पहले ही गंजीपुरा इलाके में एक दो मंजिला कॉस्मेटिक शॉप में आग लगी थी और आज घटनास्थल से कुछ मीटर के फासले पर एक 3 मंजिला शोरूम में आग भड़क गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते-देखते तीनों मंजिल में आग की लपटें दिखाई देने लगी। करीब दस दमकल वाहनों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका। यहां पर भी आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बना। इस भीषण हादसे में शोरूम संचालक को लाखों का नुकसान होने की आशंका है। 



कपड़ों और फर्नीचर के कारण फैलती गई आग



तीन मंजिला शोरूम में बड़ी मात्रा में कपड़े, रुई और प्लास्टिक का सामान रखा था। जैसे ही आग फैली तो संचालक ने कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ। फैलते-फैलते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया। बाद में जब दमकल वाहन पहुंचे तो आसपास लंबा जाम लग गया। जिस कारण अग्निशमन के काम में काफी दिक्कतें भी आईं। 




जनप्रतिनिधियों का भी लगा तांता



इलाके में भीषण अग्निकांड की खबर मिलते ही मौके पर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, महापौर जगत बहादुर अन्नू, विधायक विनय सक्सेना, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और एसडीएम ऋषभ जैन भी पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने शोरूम संचालक को ढांढस बंधाते हुए अग्निकांड की जांच और उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। 


शॉर्ट सर्किट से लगी आग में खाक हुआ लाखों का माल जबलपुर के तुलाराम चौक में 3 मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग goods worth lakhs destroyed in fire caused by short circuit Massive fire broke out in 3-storey showroom in Tularam Chowk जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News
Advertisment