MP उपचुनाव: रैगांव के बसपा नेता समेत 20 से ज्यादा लोग BJP में आए, CM आवास में ली सदस्यता

author-image
एडिट
New Update
MP उपचुनाव: रैगांव के बसपा नेता समेत 20 से ज्यादा लोग BJP में आए, CM आवास में ली सदस्यता

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है। उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी। BJP में बसपा और अन्य पार्टियों से 24 से ज्यादा नेता शामिल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बसपा और अन्य पार्टियों के 28 नेता 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। जहां उन्हें BJP की सदस्यता दिलाई गई।

इन्हें दिलाई गई सदस्यता

11 अक्टूबर को रैगांव के विधानसभा क्षेत्र से 28 नेताओं को BJP की सदस्यता दिलाई गई। उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि BJP और सरकार के प्रति सबका विश्वास है। रैगांव के विकास के लिए ये एक मजबूती भरा कदम है। ये नेता हुए हैं शामिल  भोलू मतनामी, धीरेश सिंह, जयलाल चौधरी, प्रदीप कुमार वर्मा, राममन, दयानन्द, रामजस, रामसुहारन, मोनू, शोभाराम चौधरी, रामबली अहिरवार, कन्छेदी कोरी, अशोक कोल, तहमत लाल कुशवाहा, पुष्पेंद्र, रामपाल, रमेश, सभापति, अनिल, हरिप्रसाद, प्रताप कुशवाहा, राजेन्द्र कुशवाहा, भोले कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, रामभजन कुशवाहा, महेश कुशवाहा और श्यामलाल चौधरी हैं

मध्यप्रदेश भोपाल The Sootr More than 20 people including BSP leader of Raigaon joined BJP took membership in CMs residence