Jabalpur. जबलपुर की मदन महल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर होटल गुलजार के पीछे आज पुलिस ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें पुलिस को मौके से 11 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं। साथ में करोड़ों के सट्टे के हिसाब किताब के साथ मुख्य सटोरिया शनि नागपाल और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो यह गिरोह जगह बदल बदलकर लंबे समय से इस काम में लगा हुआ था और भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच में भी जमकर सट्टा लगाया गया था।
सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुलजार होटल के पीछे ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद मौके पर दबिश दी गई। जहां पुलिस टीम को शनि नागपाल अपने साथियों के साथ सट्टा बुक करता हुआ मिला। आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ जिसकी गिनती करने पर यह रकम 11 लाख रुपए निकली है। फिलहाल पुलिस ने मौके से कैश और मोबाइल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
पुलिस महकमे के सूत्रों की मानें तो शनि नागपाल पर पुलिस की लंबे समय से निगाह है। यह बड़े ही शातिर ढंग से इस गोरखधंधे में लंबे समय से लिप्त है। बुधवार को जब पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली तब जाकर यह कार्रवाई हो पाई है। फिलहाल पुलिस शनि से उसके कनेक्शन और क्लाइंट के संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं शनि अपना पूरा काम किस बड़ी मछली के पास काटता था इसका भी पता लगाया जा रहा है।