रीवा में कांग्रेस नेता देवराज पटेल का विवादित बयान, कहा- बीजेपी नेता मुस्लिमों को बनाते हैं दामाद, फिर दामाद आतंकी कैसे

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
रीवा में कांग्रेस नेता देवराज पटेल का विवादित बयान, कहा- बीजेपी नेता मुस्लिमों को बनाते हैं दामाद, फिर दामाद आतंकी कैसे

अविनाश तिवारी, REWA. रीवा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता देवराज पटेल ने रविवार को मऊगंज नगर परिषद में आयोजित कुश्ती के दंगल कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान आम लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने बीजेपी पर विवादित टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हिंदू नेता मुस्लिम युवकों से अपने बच्चियों की शादी की जाती है और वे उनके दामाद बनते हैं ऐसे में दामाद आतंकवादी कैसे हो सकता है। अपनी बयानबाजी में उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर लोगों को लड़ाने की कोशिश करती है।



दंगल कार्यक्रम में पहुंचे थे देवराज पटेल



पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता देवराज पटेल रविवार को विशिष्ट अतिथि के तौर पर मऊगंज नगर परिषद में आयोजित दंगल कार्यक्रम में पहुंचे थे इस दौरान हजारों की भीड़ में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, बीजेपी पर टिप्पणी करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी के नेता हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करते हुए आम जनता को लड़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन बीजेपी के ज्यादातर हिंदू नेता मुस्लिम युवकों से अपनी बच्चियों की शादी करते हैं, ऐसे में उनका दामाद आतंकवादी कैसे हो सकता है लेकिन फिर भी वे हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर लोगों को लड़ाते हैं। इतना ही नहीं पूर्व सांसद देवराज पटेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने इस दौरान मऊगंज के मुस्लिम वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में करने की कोशिश भी की।



बीजेपी को लेकर विवादित टिप्पणी



मऊगंज नगर परिषद के हायर सेकंडरी स्कूल में रविवार को कुश्ती के कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसका रविवार को फाइनल मुकाबला था। दंगल कुश्ती में देश के अलग-अलग कोनों से खिलाड़ी यहां पहलवानी करने पहुंचे थे। इस दौरान फाइनल कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए कांग्रेस पार्टी के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को बुलाया गया था। वहीं पूर्व सांसद देवराज पटेल को विशिष्ट अतिथि बनाकर बुलाया गया था। कार्यक्रम में हजारों की भीड़ भी इकट्ठी थी भीड़ को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने बीजेपी को लेकर इस तरह की टिप्पणी की है।



2018 में कांग्रेस का थामा था दामन



साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट से देवराज पटेल सांसद निर्वाचित हुए थे जिसके बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया।


देवराज पटेल बीजेपी प्रतिक्रिया कांग्रेस नेता देवराज पटेल का विवादित बयान Rewa News रीवा कांग्रेस नेता विवाद BJP Reaction on Devraj Patel Congress leader Devraj Patel controversial statement Rewa Congress leader controversy
Advertisment