हरदा: बेटी को लड़के के साथ देख भड़का पिता, सरेराह लात-घूंसे, बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

author-image
एडिट
New Update
हरदा: बेटी को लड़के के साथ देख भड़का पिता, सरेराह लात-घूंसे, बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

हरदा. मध्यप्रदेश के हरदा से पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखने पर पता चल रहा है कि दो व्यक्ति मिलकर एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं। उन्होंने युवक को लात घूंसे, चप्पल और बेल्ट से पीटा है। इस दौरान बचाने आई युवती को भी बुरी तरह से पीटा। घटना 11 अक्टूबर की है। 13 अक्टूबर को वीडियो वायरल होने पर मामला सामने आया।

मामला क्या था

13 अक्टूबर की दोपहर युवक और युवती दोनों बाइक पर जा रहे थे, जिस रास्ते जा रहे थे। उस रास्ते पर लड़की के पिता और एक अन्य व्यक्ति भी जा रहा था। पिता ने शक हुआ कि लड़का बेटी के साथ कुछ गलत हरकत करेगा,इसी शक में पिता ने लड़के को सरेराह पीट दिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़की पिता के मारने का विरोध करती है तो पिता उसे भी दो बेल्ट मारता है। आसपास के लोग घटना का वीडियो बनाते हुए नजर आए, लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। पुलिस ने वीडियो के आधार पर पिता और अन्य व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया।

वीडियो में क्या है

वीडियो में लड़की दो आदमियों को रोकती नजर आ रही है, कह रही है कि वो मेरे भाई जैसा है। मत मारो उसे पर वो नहीं मान रहे है। युवक ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दोनों पर मारपीट, जान से मारने की धमकी देने के तहत केस दर्ज किया गया है।

kicked thrashed with the belt video viral TheSootr the father got angry Seeing the daughter with the boy