MP: शिवराज ने बुलाई कोरोना पर आपात बैठक, बोले- आंकड़े न छिपाए, ये निर्देश दिए

author-image
एडिट
New Update
MP: शिवराज ने बुलाई कोरोना पर आपात बैठक, बोले- आंकड़े न छिपाए, ये निर्देश दिए

भोपाल. राजधानी भोपाल (Bhopal Corona Case) में 16 केस पॉजिटिव आने से सरकार भी चिंता में है। इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Corona Meeting) ने आपात बैठक बुलाई। मीटिंग में सीएम ने कोरोना के खिलाफ अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। CM ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। अभी रोज एवरेज 53 हजार टेस्ट हो रहे हैं। इसे बढ़ाकर 70 हजार करने का टारगेट रखा गया है।

मीटिंग में ये निर्देश दिए

शिवराज ने मास्क लगाने, कोरोना टेस्ट बढ़ाने, जरूरत होने पर छोटे कंटेनमेंट जोन बनाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करने को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वे खुद सड़क पर लोगों को जागरूक करने के लिए उतरेंगे। 

छोटे शहरों में भी मिले केस

भोपाल में मिले 16 केस शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हैं। एक दिन पहले छोटे शहरों में भी केस सामने आए हैं। इसके बाद ही यह आपात मीटिंग बुलाई गई। 30 नवंबर को सीएम शिवराज की अगुवाई में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस मीटिंग में शामिल हुए। 

आंकड़े न छुपाए- सीएम

सीएम ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि कोरोना के संबंधित आंकड़े मेरे सामने हर रोज सुबह और शाम नियमित रूप से रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी आंकड़े न छुपाए जाए। इसके साथ आज ही जिला सीएमएचओ की बैठक लेने को कहा गया है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Shivraj Corona Meeting कोरोना आपात बैठक bhopal corona case corona vaccine TheSootr सीएम शिवराज sm shivraj corona emergency meeting