MP के IAS नियाज का ट्वीट- नफरत फैलाने वालों के खिलाफ मैं वन मैन आर्मी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP के IAS नियाज का ट्वीट- नफरत फैलाने वालों के खिलाफ मैं वन मैन आर्मी

भोपाल. कश्मीरी पंडितों की त्रासदी पर बनी द कश्मीर फाइल्स फिल्म देशभर में झंडे गाड़ चुकी है। कई लोग मुक्त कंठ से फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इस पर सवाल भी उठा रहे हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के आईएएस नियाज खान ने भी कश्मीर फाइल्स को लेकर मोर्चा खोला हुआ है। नियाज PWD विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी हैं।



नियाज का ताजा ट्वीट: अफसर ने लिखा- नफरत फैलाने वालों के खिलाफ मैं वन मैन आर्मी हूं। मेरे लिए, मेरी जिंदगी में देश की एकता सबसे ऊपर उठकर है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में यही किया कि सभी समुदाय मिल-जुलकर रहें। हमारा खून और डीएनए एक है। नफरत बेचने वालों के साथ मैं किसी तरह की दया नहीं दिखा सकता। मैं दिल से अपने देश को प्यार करता हूं। 




— Niyaz Khan (@saifasa) March 24, 2022



इससे पहले नियाज ने एक और ट्वीट किया- जब आपका कुरान में गहरा विश्वास और हर आदमी के लिए प्यार होता है तो आपका दिल स्टील जैसा हो जाता है। हमेशा इंसाफ के साथ खड़े रहिए। हर गाली को दुआओं में बदल देंगे। सिर्फ भगवान से डरिए, इंसान से नहीं। अल्लाह बहादुरी से प्यार करता है।




— Niyaz Khan (@saifasa) March 24, 2022



नियाज को सरकार का नोटिस: शिवराज सरकार ने IAS नियाज खान (Notice to Niyaz khan) को नोटिस थमाया है। नियाज खान ने द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) की तर्ज पर गोधरा कांड, गुजरात दंगों पर फिल्म बनाने की डिमांड की थी। 24 मार्च को सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने नोटिस जारी किया।





कश्मीर फाइल्स पर नियाज खान विवाद पर ये भी पढ़ें




IAS नियाज खान को नोटिस, गोधरा पर फिल्म की मांग की थी; PM पर बयान क्यों- सरकार



IAS नियाज की आमिर खान को खरी-खरी, बोले- मेरे हीरो सोनू सूद; गृहमंत्री की नसीहत



मंत्री सारंग बोले-नियाज खान फिरकापरस्ती कर रहे, GAD को लिखेंगे लैटर; IAS का जवाब



IAS बोले- मुस्लिमों की हत्या पर भी फिल्म बनें, वो कीड़े नहीं; BJP ने किया पलटवार


विवेक रंजन अग्निहोत्री community tweet समुदाय ट्वीट विवाद द कश्मीर फाइल्स नफरत IAS Niyaz Khan Hate Controversy MP govt आईएएस नियाज खान The Kashmir Files मध्य प्रदेश सरकार