Jabalpur. फिल्म निर्माता मधुसूदन शर्मा अब एक नई फिल्म के साथ मैदान में उतर रहे हैं। इस फिल्म में पारिवारिक रिश्तों की प्रगाढ़ता पर बनी इस फिल्म का नाम है ‘दादू आई लव यू ’। रिदान फिल्म्स् के बैनर तले बनी दो घंटे की इस फिल्म का लेखन और निर्देशन मधुसूदन शर्मा ने किया है जिसे ओटीटी के अलावा सिनेमाघरों में भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म की पूरी शूटिंग जबलपुर में हुई है, जिसमें जबलपुर के नर्मदा तटों के दोनों ओर के तटों और प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों का भी फिल्मांकन किया गया है। फिल्म की कहानी एक दादा और उसके पोते के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें उनके बीच के रिश्ते, प्रेम और प्रगाढ़ता की झलक देखने को मिलेगी।
परिवार के बिखराव और धुंधले होते पारिवारिक मूल्यों का फिल्मांकन
दादा और उसके पोते के प्रेम पर बनाई गई यह फिल्म ऐसे समय रिलीज की जा रही है जब समाज में परिवार बिखरते जा रहे हैं। परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की जगह वृद्धाश्रम में हो गई है। ऐसे समय में यह फिल्म समाज में रिश्तों के अहसास, प्रेम और अटूट मानवीय रिश्तों को दर्शाकर समाज को आइना दिखाने का काम करेगी। इस बेहद मार्मिक फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और एडिटिंग का काम लगभग अंतिम चरण में है। फिल्म के कलाकारों को पूरा यकीन है कि फिल्म को न केवल जबलपुर वासी बल्कि पूरे देश में काफी दर्शकों का काफी प्यार मिलेगा।
अभिनय क्षेत्र के साथ-साथ कई नामचीन लोगों ने किया है काम
फिल्म में जबलपुर के अभिनय के क्षेत्र में संघर्ष कर रहे कलाकारों के साथ-साथ प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ पवन स्थापक ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा उनके सहयोगी अरविंद दुबे भी फिल्म में दिखाई देंगे। फिल्म के स्टारकास्ट की बात की जाए तो फिल्म में अवधेश मिश्रा लीड रोल में हैं। उनके अलावा फिल्म में अनीता रावत, महेश आचार्य, अजय सिन्हा, माया यादव, काजल यादव ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में पोते का किरदार मास्टर आर्यन ने निभाया है।