जबलपुर में हावड़ा मेल से 30 लाख चुराने वाले चोर गिरफ्तार, हवाला की थी रकम, कारोबारी तक आज तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में हावड़ा मेल से 30 लाख चुराने वाले चोर गिरफ्तार, हवाला की थी रकम, कारोबारी तक आज तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

Jabalpur. जबलपुर से मुंबई जा रही युवती का 30 लाख रुपयों से भरा बैग चुराने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी जीआरपी पुलिस ने विधिवत ढंग से घोषित कर दी है। दोनों को करीब 3 दिन पहले हिरासत में लिया गया था। ताज्जुब की बात यह है कि युवती ने जिस कारोबारी की रकम होने की बात जीआरपी को बताई थी। वह कोई और नहीं बल्कि खिलौना कारोबारी और हवाला मामलों का आरोपी पंजू गिरी गोस्वामी निकला, अभी कुछ दिन पहले ही नरसिंहपुर पुलिस ने लाखों रुपए के साथ जबलपुर निवासी युवक को पकड़ा था। वह रकम भी पंजू गोस्वामी की बताई गई थी। हवाला कारोबार के इतने मामले और इतनी नगदी पकड़ाए जाने के बाद भी आज तक पुलिस पंजू गोस्वामी को पूछताछ के लिए भी नहीं बुला पाई है। 



आईजी भी जता चुके हैं अनभिज्ञता 



पिछले दिनों आईजी उमेश जोगा से जब हवाला कारोबार के इस कांड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर ऐसी कोई जानकारी न होने की बात ऑन रिकॉर्ड कही थी। जीआरपी ने युवती का चोरी हुआ बैग और उसमें रखी 30 लाख की रकम तो बरामद कर ली है लेकिन हवाला कारोबारी की रकम इतनी तत्परता से बरामद कर लिए जाने के बाद कई और सवाल भी उठ खड़े हुए हैं। 



ऐसे पहुंचे चोरों तक



हरदा जीआरपी थाने में रवीना कोरी नामक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जबलपुर से व्यापारी पंजू गोस्वामी के 30 लाख रुपए से भरा बैग लेकर हावड़ा मेल में बैठी थी। इटारसी जंक्शन से हरदा स्टेशन के बीच उसका बैग गायब हो गया। जीआरपी ने जबलपुर रेलवे स्टेशन परिसर पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए और दोनों संदेहियों को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ के बाद युवक अनुज गुप्ता और आनंद अहिरवार टूट गए और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों युवकों के घर से 15-15 लाख रुपए और बैग में रखा अन्य सामान बरामद कर लिया। दोनों ने चोरी के बाद रुपए आपस में बांट लिए थे। 



रिपोर्ट नहीं होगी इसलिए की चोरी



पुलिस की मानें तो आरोपियों को यह पता था कि पंजू गोस्वामी हवाला कारोबारी है और उसके गुर्गे काफी बड़ी रकम लेकर ट्रेन से सफर करते हैं। हवाला की रकम का कोई हिसाब-किताब नहीं होता इसलिए हवाला व्यापारी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करा पाएगा। इसलिए पूरी रैकी करके युवती को निशाना बनाया गया था। 



पंजू को पुलिस कब बनाएगी लल्लू?



यह पहली बार नहीं है कि पंजू गोस्वामी के गुर्गों से लाखों की रकम निकली हो। बावजूद इसके यह व्यापारी खिलौनों के बिजनेस के आड़ में पुलिस और कानून को खिलौना बनाकर खेल रहा है। सवाल यह उठने लगा है कि आखिर इतनी बड़ी-बड़ी कार्रवाई में लगी जांच एजेंसियों की नजर पंजू गोस्वामी के नैक्सेस पर क्यों नहीं पड़ रही। जानकारों की मानें तो जल्द पंजू गोस्वामी को आयकर विभाग समेत पुलिस भी पूछताछ के लिए बुला सकती है। लेकिन सवाल वही है कि केवल पूछताछ से क्या होगा?


had hawala money Arrested for blowing 30 lakhs from Howrah Mail जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News कारोबारी तक आज तक नहीं पहुंच पाई पुलिस हवाला की थी रकम जबलपुर में हावड़ा मेल से 30 लाख चुराने वाले चोर गिरफ्तार हावड़ा मेल से 30 लाख उड़ाने वाले गिरफ्तार police could not reach the businessman till date
Advertisment