भोपाल में बीजेपी संगठन ने लगाई नए जनप्रतिनिधियों की क्लास, ईमानदारी और कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने का सबक

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में बीजेपी संगठन ने लगाई नए जनप्रतिनिधियों की क्लास, ईमानदारी और कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने का सबक

अरुण तिवारी, BHOPAL. चुनाव के पहले बीजेपी अपने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बेहतर नेता बनने के गुर सिखा रही है। भोपाल में लगी क्लास में नगरीय निकाय के पार्षद और अध्यक्षों को बुलाया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग सत्रों में अच्छे जनप्रतिनिधि बनने के पाठ पढ़ाए। इसमें उनके व्यवहार, आचरण और क्रियाकलापों के साथ-साथ समय प्रबंधन के बारे में भी बताया गया। इस क्लास में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने अपने राजनीतिक अनुभव और नई राजनीति को समझने के टिप्स दिए। 



नेतागिरी की क्लास 



बीजेपी संगठन ने नेतागिरी की क्लास में जनप्रतिनिधियों को ये बताया गया कि कार्यकर्ताओं से अच्छे से मिलें। आगे बढ़ना है तो कार्यकर्ताओं से नियमित संपर्क और संवाद होना चाहिए। अपने व्यवहार में नरमी बरतें ताकि कार्यकर्ता को लगे कि उनके बीच का आदमी ही जीता है। जीतने के बाद सीना फुलाकर चलने का जमाना अब चला गया। जो जनता के बीच में रहेगा वो आगे बढ़ेगा। जनता यदि उनके पास किसी अपेक्षा से आती है तो उनके चेहरे पर खीज नहीं दिखना चाहिए। सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचे इसके लिए ईमानदारी अपनाना बहुत जरूरी है ताकि लोगों का काम बिना लिए दिए हो जाए। 



यह खबर भी पढ़ें






सोशल मीडिया दो धारी तलवार 



कार्यकर्ताओं को ये भी बताया गया कि आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है, लेकिन सोशल मीडिया दो धारी तलवार है। यदि सावधानी बरती तो आपको लोकप्रिय बना देगी, लेकिन यदि लापरवाही की तो अर्श से फर्श पर ला देगी। नेताओं ने ये भी बताया कि अपने आचरण को हमेशा शालीन रखें क्योंकि हर आदमी के पास कैमरा है और कब, कहां कितनी और कैसे बात करनी है इसका विशेष ध्यान रखना पड़ेगा।



नेताजी धीरे चलना



संगठन ने नए-नए बने जनप्रतिनिधियों को आगे बढ़ने का मूल मंत्र भी दिया। उनसे कहा गया कि आगे बढ़ना है तो धीरे धीरे चलना पड़ेगा। ये राह आसमान पर पहुंचा सकती है लेकिन इस राह में जितने मौके हैं उतने धोखे भी हैं। नेताजी का एटीट्यूड आया तो सब गड़बड़ हो जाएगा। वरिष्ठ नेताओं ने भी कहा कि योजनाएं जब जनता तक पहुंचेंगी तभी आपकी राजनीति की लाइन आगे बढ़ेगी। स्थानीय जनप्रतिनिधि सरकार का चेहरा हैं और उनके चेहरे के आधार पर ही लोग सरकार और पार्टी के बारे में अपनी राय बनाते हैं।



वीडियो देखें- 




MP News एमपी न्यूज BJP organization in Bhopal class of new leaders of BJP in Bhopal give attention to honesty and workers भोपाल में बीजेपी संगठन भोपाल में बीजेपी की नए नेताओं की क्लास ईमानदारी व कार्यकर्ताओं को तवज्जो दें