/sootr/media/post_banners/efbd691c7eadae5c61d80d4892b5961fa262c560511ec74d70cb80f6103a3ce8.png)
भोपाल. इंडिया प्राइम फोकस्क्लूस संस्था की ओर से देश की 100 ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जाता है, जिनका योगदान विकास के क्षेत्र में हो। भोपाल की 24 वर्षीय ओशीन मुरीब को यह सम्मान मिला है। 2019 में इन्हें मध्य प्रदेश की 51 मोस्ट इंफ्लुएंशियल महिला का अवार्ड मिला है। उन्हें यह सम्मान सोशल सर्विस और सोशल इंट्रेप्रेनेउर्शिप में योगदान के लिए दिया गया है।
5-6 साल से कर रही सोशल वर्क
ओशीन का योगदान सोशल सर्विस में 5-6 साल का रहा है और अभी भी जारी है, उन्होंने चाइल्ड एजुकेशन एवं वुमन वेल्फेयर में भी काफी योगदान दिया है और साथ ही कोविड के दौरान कई कारीगरों के काम को बढ़ावा देने में भी काफी सहयोग किया है। ओशीन राज्य के कयी गांवों में काम कर रही है और वहां के बच्चों की शिक्षा एवं गांव की औरतों को रोजगार की पूर्ती कराने में उनका अहम योगदान रहा है, जो की प्रोजेक्ट नूर ए स्याही के नाम से आज जाना जाता है।