भोपाल में सिंधी समाज का बड़ा समागम कल, समाज के संतों के साथ आएंगे RSS प्रमुख भागवत, दिखेगा भारत-पाक बंटवारे का दर्द

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल में सिंधी समाज का बड़ा समागम कल, समाज के संतों के साथ आएंगे RSS प्रमुख भागवत, दिखेगा भारत-पाक बंटवारे का दर्द

BHOPAL.मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सिंधी समाज का सबसे बड़ा समागम 31 मार्च को होने जा रहा है। समागम भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर होगा। भारतीय सिंधु सभा और देशभर की सिंधु पंचायतों द्वारा अमर शहीद हेमू कालाणी जन्मशताब्दी वर्ष के तहत यह समागम किया जा रहा है। समागम में सिंधी समाज के संत और अन्य हस्तियों के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शिरकत करेंगे। समागम में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। 



प्रदर्शनी में देखने मिलेगी सिंधी समाज की संस्कृति



सिंधु समागम स्थल पर लगने वाली प्रदर्शनी में अखंड भारत यानी जब भारत पाकिस्तान एक ही देश हुआ करते थे उस वक्त सिंध प्रांत में निवासरत सिंधी समाज के लोगों की जीवनशैली, सभ्यता संस्कृति देखने को मिलेगी। इस प्रदर्शनी में भारत-पाकिस्तान बंटवारे में अपनी जन्मभूमि से जुदा हुए सिंधी समाज के लोगों का दर्द भी नजर आएगा। इसके अलावा सैकड़ों साल पुरानी सिंधु घाटी की सभ्यता हडप्पा संस्कृति और मोहन जोदडो की झलक भी दिखेगी।



ये भी पढ़ें...








सिंधी योद्धाओं की जीवनी दिखेगी



भेल दशहरा मैदान पर अब तक की सबसे बड़ी सिंधी प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी में अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान की गाथा दिखेगी। इसके अलावा आजादी के आंदोलन में शहीद हुए दूसरे सिंधी समाज के वीर योद्धाओं की वीर गाथा भी दिखाई जाएगी। इसके अलावा सिंधी समाज के खानपान, पहनावे, गीत, संगीत को देखने का अवसर मिलेगा। अखंड भारत (जब भारत और पाकिस्तान एक ही देश हुआ करते थे।) का नक्शा रंगोली के जरिए बनाया जाएगा।



अब तक का सबसे बड़ा सिंधी समाज का समागम



सिंधु समागम में भारत के सभी राज्यों से सिंधी समाज के लोग भोपाल आएंगे। इसके अलावा पाकिस्तान, अमेरिका, लंदन, दुबई सहित दुनिया भर में बसे सिंधी समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं। अब तक 82 हजार लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। ये अब तक का सबसे बड़ा सिंधी समाज का समागम होगा।



एक साल से चल रहे देशभर में कार्यक्रम



अमर बलिदानी हेमू कालानी जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर भारतीय सिंधु सभा और सिंधु पंचायतें संस्थाएं सारे देश में अलग-अलग प्रकार से आयोजन कर रहे हैं। देश में 23 मार्च 2022 से इस जन्म शताब्दी वर्ष की शुरुआत हुई थी। इसके समापन को लेकर देशभर में अलग-अलग तरीके से रथ यात्राएं, तमाम प्रतिस्पर्धा हो रहीं हैं। अमर बलिदानी हेमू कालाणी की शहादत और उनके इतिहास के बारे में समाज के हर वर्ग को परिचित कराने के लिए भोपाल में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 31 मार्च को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। देशभर की 400 सिंधी शाखाएं, मध्य प्रदेश और देशभर से करीब एक लाख लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।



सिंधी समाज के संत भी आएंगे



सिंधु समागम में बड़ी संख्या में सिंधी समाज एकत्रित हो रहा है। सिंधी पंचायतें, संस्थाएं, एनजीओ, मेडिकल, खिलाडी, सेलिब्रिटी, पॉलीटिशियंस इसमें आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में संत महामंडलेश्वर युधिष्ठिर लाल साईं, साईं खेमाराम, दीदी परमानंदा सरस्वती सहित अलग.अलग संतजन एक मंच पर मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार से सिंधी समाज के ब्यूरोक्रेट्स सेलिब्रिटी, स्पोर्ट्सपर्सन, पद्मश्री, उद्योगपति, राजनीतिक क्षेत्रों में काम कर रहे जनप्रतिनिधि, विधायक, सांसद के साथ नौजवान बुजुर्ग बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह विशाल जनसमूह सिंधु सागर के स्वरूप में यहां पर एकत्रित होगा। मंच पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ क्षेत्रीय संघचालक, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और सिंधु समाज के 4 बड़े संत मौजूद रहेंगे। सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दादा राम नागबानी, भगतराम, सिंधी समाज के दो सांसद शंकर लालवानी अैर महेश जेठमलानी भी मौजूद रहेंगे।


Sindhu Samagam in Bhopal सिंधी समाज का बड़ा आयोजन मध्यप्रदेश में सिंधु समागम सिंधु समागम दशहरा मैदान मोहन भागवत भोपाल भोपाल में सिंधु समागम big event of Sindhi society Sindhu Samagam in Madhya Pradesh Sindhu Samagam Dussehra Maidan Mohan Bhagwat Bhopal
Advertisment