/sootr/media/post_banners/5b3abcb084e30f3f0ca819425b41596e46c2cca82d534dde19f4e821ec0da0ad.jpeg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार (24 मार्च) को प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं के लिए संयोजकों की घोषणा कर दी है। ये संयोजक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स का मन टटोलेंगे।
माइक्रो मैनेजमेंट के फार्मूले पर बीजेपी की चुनावी तैयारी
राजनीतिक जानकर बताते हैं कि बीजेपी अपनी चुनावी तैयारी माइक्रो मैनेजमेंट के फार्मूले पर कर रही है। इसके संकेत प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा लंबे समय से दे रहे हैं। उनके संभाग और जिला स्तर के सम्मेलनों के भाषण में भी बूथ लेवल पर सबसे ज्यादा काम करने पर जोर दिया जाता है। पार्टी चुनावी साल में अपने अधिकतम कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपना चाहती है। इसीलिए, अब चुनाव प्रबंधन के लिए हर विधानसभा में संयोजक नियुक्त किए गए हैं। हालांकि, इसके लिए पार्टी ने जिला अध्यक्षों से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो से तीन नाम पहले ही मंगा लिए थे।
ये भी पढ़ें...
संंयोजक आमजन से करेंगे संपर्क
बीजेपी की हर विधानसभा में संयोजक नियुक्त करने की योजना दो-तीन माह पुरानी थी। जिसमें फरवरी तक सभी 230 विधानसभा में इनकी नियुक्ति होना थी। हालांकि, इसमें थोड़ी देर हो गई है। इसके द्वारा एक तरह से बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी है और अब ये संयोजक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी गाइडलाइन के अनुसार आमजन से संपर्क करेंगे।