महू कोतवाली में पुलिस लाचार, थाने में बीजेपी के 27 नेता-कार्यकर्ता लस्सी पीते हुए देने लगे धरना; टीआई बोले- कुछ घंटे ही बैठे थे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
महू कोतवाली में पुलिस लाचार, थाने में बीजेपी के 27 नेता-कार्यकर्ता लस्सी पीते हुए देने लगे धरना; टीआई बोले- कुछ घंटे ही बैठे थे

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के महू कोतवाली थाने में पुलिस लाचार बैठी रही और थाने के अंदर ही घंटों तक बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन करते रहे, जबकि थाने के अंदर किसी भी तरह का प्रदर्शन गैरकानूनी होता है। इस दौरान घंटों तक पुलिस चुपचाप बैठी रही, बाहर आमजन लाचार रहे और किसी को अंदर नहीं आने दिया गया। करीब 27 नेता, कार्यकर्ताओं ने पूरे थाने को बंधक की तरह बना लिया। मजे की बात यह है कि वहां लस्सी और नाश्ता भी बुला लिया गया और सभी ने वहीं गप्पे मारते हुए लस्सी पी और अपनी मांगों को लेकर पुलिस को धमकाया। जिसे जहां जगह मिली उस कुर्सी, बेंच पर बैठ गया। इधर द सूत्र ने जब टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया से पूछा तो उन्होंने माना कि तीन-चार घंटे वह बैठे थे, कुछ भूख लगी होगी तो मंगा लिया होगा। इतना होने के बाद भी पुलिस ने सभी का सम्मान किया और किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया।




— TheSootr (@TheSootr) May 16, 2023



इसलिए गए थे सभी थाने पर



एमपीईबी ने बीजेपी के पदाधिकारी राजेश वर्मा के घर पर जांच की थी जिसमें स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ का मामला था, वर्मा ने उन्हें जांच नहीं करने दी और इसके बाद एमपीईबी के पदाधिकारियों ने उनके खिलाफ दुर्व्यवहार, शासकीय काम में बाधा का आवेदन दे दिया। इस पर पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर लिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को दिन में ही सभी नेता एकत्र होकर थाने पहुंच गए और एमपीईबी के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी मांग को लेकर वह वहीं घंटों थाने के अंदर बैठ गए। जिसे जो कुर्सी, बैंच मिली वहीं बैठ गए। इस पर भी टीआई साहब का बहाना मौजूद है, टीआई भदौरिया का कहना है कि बैंच तो होती ही बैठने के लिए हैं, तो इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन थाने के अंदर मांगों को लेकर प्रदर्शन करना, लस्सी पीना क्या सही है, इसका जवाब उनके पास नहीं है।



ये खबर भी पढ़िए..



इंदौर में भूमाफिया हाईकोर्ट कमेटी के आदेश को भी रख रहे ताक पर, चंपू को बुलवाया और फटकार लगाई; सभी को थमाएंगे नोटिस



इधर कांग्रेस ने कहा गुंडों ने थाने को बंधक बनाया



इधर इस मामले में कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि कहां है पुलिस? बीजेपी के गुंडे थाने में घुसकर थाने को ही बंधक बना रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश यादव ने कहा कि यह पुलिस की दुर्दशा है, टीआई और पुलिस को ही बंधक बना लिया गया है। पुलिस की कुर्सियों पर कब्जा जमा लिया। यादव ने कहा कि सीएम को राजधर्म का पालन करते हुए इन सभी बीजेपी गुंडों पर केस दर्ज कराना चाहिए।


टीआई महेंद्र सिंह भदौरिया बीजेपी नेताओं का लस्सी पीते हुए धरना प्रदर्शन पुलिस स्टेशन में बीजेपी का धरना प्रदर्शन महू कोतवाली पुलिस स्टेशन इंदौर में बीजेपी की मनमानी TI Mahendra Singh Bhadauria BJP leaders protesting while drinking lassi BJP sit-in demonstration in police station Mhow Kotwali police station BJP arbitrariness in Indore
Advertisment