रतलाम में BJP सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा- कांग्रेसी 18 महीने की औलाद, पूर्व सीएम कमलनाथ को बताया कमरनाथ

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
रतलाम में BJP सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा- कांग्रेसी 18 महीने की औलाद, पूर्व सीएम कमलनाथ को बताया कमरनाथ

आमीन हुसैन, RATLAM. मध्यप्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब प्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान बीजेपी को कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस यात्रा के दौरान कई बीजेपी नेताओं के अजीबो-गरीब बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में उज्जैन आलोट से सांसद अनिल फिरोजिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कमलनाथ को 'कमरनाथ' कह दिया। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक फोटो क्लिक करवाई थी, उसी फोटा का जिक्र करते हुए सांसद ने ये टिप्पणी की। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेसी 18 माह की औलाद है कभी नही सुधरेंगे।



विकास यात्रा में याद आया आईफा 



उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया रतलाम जिले के भूतेड़ा गांव में विकास यात्रा में पहुंचे थे। यहां उन्होंने जावरा क्षेत्र में सरकार की उपलब्धि गिनाते समय कमलनाथ की 3 साल पुरानी तस्वीर याद आ गई। वो अचानक कहने लगे कि कमलनाथ अपनी बेटी उम्र की अभिनेत्री की कमर में हाथ डालकर फोटो खिंचाते हैं। वहीं सांसद ने कहा कि 2022 में मार्च के महीने में इंदौर में आईफा अवॉर्ड होना था। इसके लिए 700 करोड़ रुपए का बजट रखा गया था, लेकिन कोरोना के चलते आयोजन रद्द करना पड़ा था। तब मैंने ही नाम लिया था कि ये कमरनाथ है, कमलनाथ नहीं।



ये भी पढ़ें...






सांसद फिरोजिया वजन घटाने पर आए थे सुर्खियों में 



प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिट इंडिया कैंपेन की शुरुआत की थी, इस कैंपेन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया को वजन घटाने का चैलेंज दिया था। उस समय अब अनिल फिरोजिया ने वादा पूरा करते हुए अपना 32 किलो वजन घटाया था। उन्होंने तीन माह में 12 किलो, चार माह में 20 किलो वजन कम किया था। ज्ञात हो कि जब उन्‍हें ये टास्‍क मिला था तब उनका वजन 130 किलो था जो अब घटकर 98 किलो हो गया है। वजन घटाने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कुछ शर्त भी रखी थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वादे के अनुसार उज्‍जैन लोकसभा क्षेत्र के विकास की विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट के लिए 32 हजार करोड़ रुपए देने पड़ेंगे, जिनमें से अब तक 2300 करोड़ की परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है।



वीडियो देखें- 




BJP MP Anil Firoziya कमलनाथ को बताया कमरनाथ कांग्रेसी 18 माह की औलाद विकास यात्रा में बयान आलोट के सांसद बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया told Kamal Nath as Kamarnath 18-month-old son of Congress statement in Vikas Yatra MP of Alot
Advertisment