CBSE की स्कूलों को चेतावनी, कहा- एक अप्रैल से पहले शुरू न करें सेशन, एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टीविटीज के लिए नहीं मिल पाता समय

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
CBSE की स्कूलों को चेतावनी, कहा- एक अप्रैल से पहले शुरू न करें सेशन,  एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टीविटीज के लिए नहीं मिल पाता समय

NEW DELHI. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को चेतावनी दी है कि वे एक अप्रैल से पहले नया एकेडमिक सेशन शुरू नहीं करें। बोर्ड ने नोट किया है कि एकेडमिक सेशन समय से पहले शुरू करने से स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टीविटीज जैसे कि वैल्यू एजुकेशन, लाइफ स्किल्स, हेल्थ, फिजिकल एजुकेशन और कम्यूनिटी सर्विस के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता है। ये सभी एक्टीविटीज एकेडमिक्स के समान ही महत्वपूर्ण हैं। 



publive-image



स्टूडेंट्स में चिंता और थकान पैदा होने का खतरा



CBSE सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, इससे स्टूडेंट्स में चिंता और थकान पैदा होने का खतरा है। CBSE की यह चेतावनी कई स्कूलों में खासकर कक्षा 10 और 12 के एकेडमिक सेशन शुरू होने के बाद आई है। कुछ स्कूलों ने अपना एकेडमिक सेशन बहुत जल्दी शुरू कर दिया है, जिससे कम समय में पूरे साल का सिलेबस पूरा कर लिया जाए। लेकिन इससे स्टूडेंट्स में चिंता और बर्नआउट पैदा हो सकता है।



ये भी पढ़ें...






10वीं और 12वीं की अभी बोर्ड परीक्षाएं हैं जारी



CBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं की अभी बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को और कक्षा 12वीं की 5 अप्रैल को समाप्त होंगी।




सीबीएसई की चेतावनी extracurricular activities new session of CBSE warning to schools CBSE warning एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टीविटीज सीबीएसई का नया सेशन स्कूलों को चेतावनी
Advertisment