इंदौर में सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए तुलसी और सलूजा की खुशी बताई, ताई ने शिवराज को बेटा कहा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में सीएम ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए तुलसी और सलूजा की खुशी बताई, ताई ने शिवराज को बेटा कहा

योगेश राठौर, INDORE. सीएम शिवराजसिंह चौहान इंदौर पहुंच चुके हैं। वहां सीएम आज (13 फरवरी) आठ घंटे रहेंगे और रात 8 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे। उनका सबसे पहला कार्यक्रम सुपर कॉरिडोर पर यश टेक्नोलॉजी के नए कैंपस का उद्घाटन का है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने इंदौर में बोन मेरो यूनिट और आई सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी (कमलनाथ) सरकार के समय प्राथमिकताएं और चिंताएं अलग थी, वह आईफा कराना चाहते थे, इसके लिए जैकलीन फर्नांडीज और सलमान खान भी आए थे। मैं जब यह कहता हूं तुलसी खुश हो जाते हैं और सलूजा उनसे भी ज्यादा खुश हो जाते हैं, इस तरह की दुरावस्था उस समय थी।.. मेरी सरकार ने अत्यंत पिछड़ी जनजाति समुदाय की बहनों के लिए एक हजार रुपए माह की आहार अनुदान योजना शुरू की थी, वह अनुदान भी कमलनाथ सरकार 15 माह तक नहीं दिया, इसका पैसा आईफा के लिए लगा दिया। सीएम ने यह भी कहा कि आई सेंटर में मैंने आंखें चेक कराई है और यह भी बता दूं कि परफैक्ट निकली है, गड़बड़ नहीं निकली है। 



ताई ने शिवराज को बेटा कहा, सीएम ने इंदौर के नेताओं को सराहा



ताई सुमित्रा महाजन ने इस मौक पर कहा कि आज शिवराज अच्छा कर रहा है, मुझे भी अच्छा लगता है कि बेटा अच्छा कर रहा है। जब मुख्यमंत्री के रूप में  शिवराज को भी अच्छा लगता है जब उनकी सरकार के अधिकारी, जनप्रतिनिधि अच्छा करते हैं। आज इंदौर में बहुत अच्छा काम हो रहा है। वहीं सीएम चौहान ने कहा कि आज मंच पर सभी है, इन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, इंदौर का पूरा बीजेपी संगठन बढ़िया कर रहा है। ग्रीन बांड आए तो 244 करोड के लिए 661 करोड़ की बुकिंग हो गई। इंदौर में सभी जनप्रतिनिधि, नेतृत्व बढ़िया काम कर रहा है।



दोपहर के कार्यक्रम 



सीएम दोपहर 3 बजे आई हॉस्पिटल ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ आई’ के लोकार्पण तथा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बोनमेरो ट्रांसप्लांट सेंटर का लोकार्पण करेंगे। फिर 3.40 बजे विधायक महेन्द्र हार्डिया के निवास पहुंचकर उनकी दिवंगत माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। अपरान्ह 4.05 बजे राजवाडा एवं गोपाल मंदिर के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। शाम 4.55 बजे फूटी कोठी पर आईडीए द्वारा बनाए जाने वाले ब्रिज का भूमि पूजन करेंगे। शाम 5.45 बजे बेटमा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम एवं विकास यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे लालबाग में आयोजित ‘जनजातीय गौरव’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 7.50 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।



ये भी पढ़ें...






1045 करोड़ के 17 विकास कामों की सौगात



सीएम दौरे में इंदौर को 1045 करोड़ रु. की लागत के 17 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे। इनमें से 322 करोड़ रुपए लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण एवं 723 करोड़ रुपए की लागत के 7 कार्यों का भूमिपूजन हैं। ऐसे ही मेडिकल कॉलेज के अधीन 276 करोड़ रुपए लागत के लोकार्पण एवं 225 करोड़ की लागत के तीन प्रस्तावित कामों का भूमिपूजन करेंगे। राजवाडा एवं गोपाल मंदिर परिसर में स्मार्ट सिटी इंदौर के 46 करोड़ रुपए के तीन कामों का लोकार्पण एवं 113 करोड़ रुपए के तीन कामों का भूमिपूजन करेंगे। फूटी कोठी में आईडीए के 55 करोड़ रुपए की लागत के फ्लायओवर का भूमिपूजन करेंगे।


सीएम पहुंचे इंदौर सीएम इंदौर में सीएम इंदौर दौरा CM reached Indore CM in Indore CM Indore tour
Advertisment