बैतूल में बीजेपी विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विवाद की थाने में हुई शिकायत, MLA के ड्राइवर पर कॉलर पकड़ने का है आरोप

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बैतूल में बीजेपी विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विवाद की थाने में हुई शिकायत, MLA के ड्राइवर पर कॉलर पकड़ने का है आरोप

BETUL. बैतूल में आमला के बीजेपी विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद की थाने में शिकायत हुई है। कांग्रेस ने आमला पुलिस थाने में विधायक डॉ. योगश पंडाग्रे और उनके ड्राइवर के खिलाफ आवेदन दिया है। विधायक के ड्राइवर पर कांग्रेस कार्यकर्ता का कॉलर पकड़ने का आरोप है।



कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आमला विधायक को घेरा था



रविवार को आमला में सड़क बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बंधा रोड पर चक्काजाम किया था। इसी दौरान बीजेपी की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे वहां से गुजर रहे थे। उनको देखते ही कांग्रेसियों ने विधायक की गाड़ी को रोका और नारेबाजी शुरू कर दी। एक कार्यकर्ता ने विधायक की गाड़ी पर हाथ पटक दिया। इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विधायक के ड्राइवर ने गाड़ी से उतरकर कांग्रेस कार्यकर्ता की कॉलर पकड़ी थी।



पुलिस ने बीजेपी विधायक को भीड़ से सुरक्षित निकाला



ड्राइवर के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता की कॉलर पकड़ने के बाद कांग्रेसी उत्तेजित हो गए और झूमाझटकी पर उतर आए। इसी बीच मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता भी पहुंच गए और विवाद बढ़ने लगा। पुलिस ने बीजेपी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे को सुरक्षित भीड़ से निकाला। कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने ही शांत कराया।



कॉलर पकड़े जाने से नाराज हैं कांग्रेसी



कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस से बीजेपी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे और उनके ड्राइवर के खिलाफ शिकायत की है। विधायक के ड्राइवर द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता की कॉलर पकड़े जाने से कांग्रेस नाराज हैं। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे सड़क को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि मोक्षधाम तक सड़क निर्माण की मांग वार्डवासी लंबे समय से कर रहे हैं। उन्हें हमेशा आश्वासन ही मिलता है। सड़क नहीं होने से आवागमन में परेशानी होती है।



कमलनाथ से कार्रवाई की मांग करेंगे बीजेपी विधायक



कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हुए विवाद को लेकर बीजेपी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था। वहां पर महिलाएं भी मौजूद थीं। वे पीसीसी चीफ कमलनाथ से ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



बुरहानपुर में निर्भया वाहन के शराबी पुलिस ड्राइवर ने दो कारों को ठोका, तीसरे कार वाले ने रोका तो वाहन में मिले बोतल-गिलास



सड़क निर्माण को लेकर क्या बोले विधायक योगेश पंडाग्रे



मोक्षधाम तक की सड़क बनाने को लेकर बीजेपी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे का कहना है कि आमला नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, उन्हें सड़क बनानी चाहिए। एनओसी हम दिला देंगे। आमला क्षेत्र में हमने बहुत सारे विकास कार्य कराए हैं और विकास यात्रा के जरिए उनकी जानकारी जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।


MLA के ड्राइवर पर कॉलर पकड़ने का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया था घेराव बीजेपी विधायक को बैतूल में घेरा complaint in police station of dispute MLA driver accused of holding collar Congress workers gheraoed BJP MLA besieged in Betul विवाद की थाने में शिकायत
Advertisment