भोपाल में जीव दया गौशाला में गायों के गायब होने का मामला, कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर लगाया चमड़े का कारोबार करने का गंभीर आरोप

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में जीव दया गौशाला में गायों के गायब होने का मामला, कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर लगाया चमड़े का कारोबार करने का गंभीर आरोप

अजय छाबरिया, BHOPAL. भोपाल की सबसे बड़ी जीव दया गौशाला में गायों के गायब होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। गौशाला से एक साल में 2 हजार 131 गाय गायब हैं। गौशाला के पास सैकड़ों गाय मृत मिली हैं। इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर चमड़े का कारोबार करने का गंभीर आरोप लगाया है।



कांग्रेस ने सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप



मध्यप्रदेश में गौशालाओं में फैली अनियमितताएं और भ्रष्टाचार, सरकार और बीजेपी की मिलीभगत से किया जा रहा है। हर साल हजारों की संख्या में बीजेपी के नेताओं द्वारा चलाई जा रही गौशालाओं में गौवंश की भूख और कुपोषण से मौत हो रही है। हर बार सरकार कार्रवाई करने का दावा करती है, लेकिन गौशाला ना तो बंद की जाती है और ना ही उसका लाइसेंस रद्द होता है।



भूपेंद्र गुप्ता ने उमा भारती पर कसा तंज



प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि निजी गौशाला, गौवंश के व्यापार, उनके अंगों, हड्डियों और चमड़े के तिजारत के हड्डी बन गए जिसका कानूनी तौर पर सरकारी विरोध करने में असमर्थ है। भूपेंद्र ने कहा कि अब तो भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े नेता ना केवल गौमाता को मधुशाला में बांधने लगे हैं, बल्कि बीजेपी के पुत्र संस्थान इस बात का उद्घोष करने लगे हैं कि गौमांस खाने वाले लोगों को भी हिंदू धर्म में वापसी कर स्वीकार किया जाएगा।



गौमांस खाने वालों की वकालत कर रही बीजेपी



भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि ऐसे बयानों से ये सिद्ध हो गया है कि राजनीतिक लक्ष्य के लिए भारतीय जनता पार्टी गौवंश के नाम पर मॉब लिंचिंग का समर्थन भी करती है और गौमांस खाने वालों को हिंदू समाज में शामिल करने की वकालत करती है। गुप्ता ने मांग की है कि कमलनाथ सरकार ने जिन 1087 गौशालाओं का निर्माण कराया है, सरकार उन्हें गौवंश आश्रय के लिए तत्काल खोले। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो बंद गौशालाओं के सामने गांधी चौपाल लगाकर जनता को बीजेपी के दुरंगे चरित्र से अवगत कराया जाएगा। बीजेपी सरकार के साथ बीजेपी के नेताओं की गौशाला फल-फूल रही है जिसे धंधे का रूप दे दिया है।



गौमाता गायब, आस्था के साथ खिलवाड़



प्रदेश मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि गौशाला से गौमाता क्यों गायब हैं, कहां ले जाई जाती हैं गौमाताएं, सरकार बताए। हिंदू धर्म की पूजनीय गौमाता की बीजेपी सरकार में खुलेआम भूख-प्यास से तड़प-तड़पकर मौत क्यों हो रही है। गौमाता की ऐसी दुर्दशा क्यों हो रही है। सरकार हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही है।



ये खबर भी पढ़िए..



भोपाल के AIIMS में शुरू हुआ ''मिल्क बैंक'', 6 महीने तक स्टोर कर रखा जा सकेगा मां का दूध



FIR के बाद भी कार्रवाई नहीं



कांग्रेस ने आरोप लगाए कि सत्तारूढ़ बीजेपी आरोपियों को संरक्षण क्यों देती है। इसके पहले भी बैरसिया में बीजेपी नेता की गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत हुई थी। एफआईआर होने के बाद भी आज तक बीजेपी नेता निर्मला देवी शांडिल्य की गिरफ्तारी नहीं हुई। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर बीजेपी सरकार में गौमाताओं को संरक्षण नहीं दिया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।



20 रुपए में भी घोटाला



प्रदेश सरकार गौशालाओं को 20 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से हर गाय के लिए देती है। इस पैसे से गाय के लिए चारा-पानी और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है, लेकिन गौसेवा के नाम पर गौशाला संचालक मिलीभगत से भ्रष्टाचार कर रहे हैं और सरकार खामोश बैठी है।


कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर लगाए आरोप जीव दया गौशाला से गाय लापता भोपाल में गौमाता का मुद्दा charge of leather trade Congress warns of agitation Congress accuses BJP leaders Cow missing from Jeev Daya Gaushala Cow issue in Bhopal चमड़े के कारोबार का आरोप
Advertisment