/sootr/media/post_banners/c3fc3944daa430a42c590bd9c8f67eb02c3b287a93bcdd8bfce5d18e71b8f2a7.jpeg)
देव श्रीमाली, GWALIOR. मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह ने उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वे बीजेपी से ही कांग्रेस में आए हैं, अब फिर से वहां लौटना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर चल रही है जिसके कारण प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनना तय है।
गृह मंत्री से मुलाकात के बाद शुरू हुई थीं अटकलें
अजब सिंह कुशवाह के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के भोपाल के बंगले पर जाकर मिलने और मिठाई खाने का वीडियो वायरल होने के बाद से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगने लगी हैं। अब उन्होंने एक बार फिर इस मामले में सफाई दी है। ग्वालियर में मीडिया से बातचीत करते हुए कुशवाह ने कहा कि वे हाईकोर्ट से मेरे पक्ष में हुए स्टे ऑर्डर की कॉपी देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास गए थे। उनके कहने पर वही कॉपी देने में संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से भी मिला था। कुशवाह ने कहा कि वैसे भी वे हमारे क्षेत्र के हैं। प्रदेश के गृह मंत्री हैं। उनसे तो मिलना-जुलना रहता ही है।
बीजेपी में अब वापस लौटना संभव नहीं
कांग्रेस विधायक ने अपने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को गलत बताते हुए कहा कि बीजेपी प्रयास करती रहे या कर रही है ये तो मैं नहीं कहूंगा, लेकिन मैं साफ कह रहा हूं कि मैं बीजेपी जॉइन नहीं करूंगा। मेरे बारे में फैल रहीं बातें पूरी तरह गलत हैं क्योंकि मैं तो बीजेपी से ही कांग्रेस में आया हूं । जिस पार्टी को आपने छोड़ा है उसमे वापस जाना संभव नहीं होता। फिर कांग्रेस और कमलनाथ ने मुझे अपना विधायक बनाया फिर मैं बीजेपी में क्यों जाऊंगा।
ये खबर भी पढ़िए..
प्रदेश में चल रही है बदलाव की लहर
अजब सिंह कुशवाह का दावा है कि प्रदेशभर में इस समय बदलाव के लिए कांग्रेस के पक्ष और बीजेपी के खिलाफ लहर चल रही है। उनका कहना है कि क्षेत्र में देखने को मिल रहा है कि जनता परिवर्तन चाह रही है और ऐसे में जनता की जीत होती है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा और 2023 में प्रदेश में और 2024 में देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।