/sootr/media/post_banners/29c4e3a71708682e1db705e53494ce97d2bcb583b3b9058848a64060dc83384a.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी पूरे मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है जिसमें अलग-अलग शासकीय योजनाओं का फायदा उनके घर पर ही जाकर हितग्राहियों को दिया जाएगा। इस विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस ने अब इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और निगमायुक्त प्रतिभा पाल को नोटिस भेजे हैं।
कांग्रेस ने अधिकारियों पर लगाए आरोप
गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी बीजेपी की विकास यात्रा में बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं और आचरण नियमविरूद्ध होकर पक्षपातपूर्ण और निंदनीय है। कांग्रेस ने कहा कि अधिकारियों द्वारा यदि बीजेपी को इसी तरह बाहर से समर्थन और सहयोग आगे भी जारी रखा तो कानूनी कार्रवाई करेंगे।
अधिवक्ता के जरिए भेजा नोटिस
कांग्रेस ने अधिवक्ता विभोर खंडेलवाल के माध्यम से ये नोटिस भेजे हैं। इसमें कहा गया है कि 'विकास यात्रा' में दर्ज कराई जा रही नियम विरुद्ध सहभागिता अखिल भारतीय सेवा नियमावली, 1968 का स्पष्ट उल्लंघन है। नियम ये स्पष्ट रूप से कहता है कि अखिल भारतीय सेवा के प्रत्येक सदस्य को राजनीतिक तटस्थता का पालन करना होगा और निष्पक्षता से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। उनके और उनके अधीनस्थों के द्वारा अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स का जिस तरह से बीजेपी के पक्ष में दुरुपयोग किया गया है वह सेवा नियमावली, 1968 के नियम 5(1) का उल्लंघन है।
सांसद की बात का दिया हवाला
नोटिस में कहा गया है कि सांसद शंकर लालवानी ने विकास यात्रा लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस में खुद कहा कि पूरे प्रदेश में विकास यात्रा का आयोजन किया गया है और उसी के अंतर्गत हमारे इंदौर में भी विकास यात्रा का आयोजन किया गया है। उसको लेकर विभिन्न स्तरों पर तैयारियां चल रही थीं। आज अंतिम रूप दिया गया है और ये विकास यात्रा बीजेपी संगठन और बीजेपी सरकार मिलकर आयोजित कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए..
अधिकारी शासकीय ट्विटर अकाउंट से प्रचार भी कर रहे
विकास यात्रा के दौरान इंदौर शहर के वार्ड क्रमांक-44 के अंतर्गत आने वाली सोमनाथ की नई चाल में संजीवनी क्लीनिक के लिये भूमिपूजन किया गया। यह क्लीनिक बन जाने से इस बस्ती के जरूरतमंदों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार की सुविधा मिलेगी।#विकास_यात्रा_MP#MPVikasYatra#indore@VikasYatraMPpic.twitter.com/4YkjZcTwKq
— Indore Commissioner (@comindore) February 8, 2023
इंदौर जिले में विकास यात्राओं के तीन दिन में 57 करोड़ 22 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और 85 करोड़ 69 लाख रूपये के कार्यों का हुआ लोकार्पण।
Read more :- https://t.co/vSAJDwwkgz#विकास_यात्रा_MP#MPVikasYatra#indore@CMMadhyaPradesh@VikasYatraMPpic.twitter.com/gHgOGDrizM
— Collector Indore (@IndoreCollector) February 8, 2023
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में ''विकास यात्रा'' के दौरान हितग्राहियों को मिला योजना का लाभ एवं विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन । #MPVikasYatra#IndoreVikasYatrapic.twitter.com/KXQn7BIPcH
— Indore Municipal Corporation (@SwachhIndore) February 9, 2023
कांग्रेस ने आरोप लगाए कि किसी भी राजनीतिक दल के कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी शिरकत नहीं कर सकते हैं। ये नियम है, लेकिन बीजेपी नेताओं द्वारा ये स्पष्ट कर दिए जाने के बाद भी कि ये 'विकास यात्रा' सरकार और पार्टी यानि बीजेपी द्वारा मिलकर निकाली जा रही है। इसके बाद भी अधिकारी प्रचार कर रहे हैं। सरकारी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किए जा रहे हैं।
कांग्रेस बोली, विकास नहीं विनाश यात्रा है
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम और पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये विकास यात्रा नहीं बल्कि प्रदेश के पिछड़ेपन, गरीबी, बेरोजगारी, कुपोषण, भ्रष्टाचार, घोटालों, किसान आत्महत्याओं और माफ़ियाराज को याद दिला कर जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने वाली 'विनाश यात्रा' है। मुख्यमंत्री को विकास यात्रा' निकालने की बजाय प्रदेश के नागरिकों से व्यापमं, ई-टेंडरिंग, सिंहस्थ, डंपर, पेंशन, पौधारोपण, कारम डैम जैसे घोटालों और अवैध उत्खनन को संरक्षण देने की जिम्मेदारी लेते हुए अपना 'माफी नामा' जारी करते हुए 'प्रायश्चित यात्रा' निकालनी चाहिए थी।