इंदौर में कांग्रेस ने संभागायुक्त, कलेक्टर और निगमायुक्त को भेजा नोटिस, BJP की विकास यात्रा राजनीतिक; इसमें अधिकारी कर रहे मदद

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में कांग्रेस ने संभागायुक्त, कलेक्टर और निगमायुक्त को भेजा नोटिस, BJP की विकास यात्रा राजनीतिक; इसमें अधिकारी कर रहे मदद

संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी पूरे मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है जिसमें अलग-अलग शासकीय योजनाओं का फायदा उनके घर पर ही जाकर हितग्राहियों को दिया जाएगा। इस विकास यात्रा को लेकर कांग्रेस ने अब इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और निगमायुक्त प्रतिभा पाल को नोटिस भेजे हैं।



कांग्रेस ने अधिकारियों पर लगाए आरोप



गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी बीजेपी की विकास यात्रा में बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं और आचरण नियमविरूद्ध होकर पक्षपातपूर्ण और निंदनीय है। कांग्रेस ने कहा कि अधिकारियों द्वारा यदि बीजेपी को इसी तरह बाहर से समर्थन और सहयोग आगे भी जारी रखा तो कानूनी कार्रवाई करेंगे।



अधिवक्ता के जरिए भेजा नोटिस



कांग्रेस ने अधिवक्ता विभोर खंडेलवाल के माध्यम से ये नोटिस भेजे हैं। इसमें कहा गया है कि 'विकास यात्रा' में  दर्ज कराई जा रही नियम विरुद्ध सहभागिता अखिल भारतीय सेवा नियमावली, 1968 का स्पष्ट उल्लंघन है। नियम ये स्पष्ट रूप से कहता है कि अखिल भारतीय सेवा के प्रत्येक सदस्य को राजनीतिक तटस्थता का पालन करना होगा और निष्पक्षता से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। उनके और उनके अधीनस्थों के द्वारा अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स का जिस तरह से बीजेपी के पक्ष में दुरुपयोग किया गया है वह सेवा नियमावली, 1968 के नियम 5(1) का उल्लंघन है।



सांसद की बात का दिया हवाला



नोटिस में कहा गया है कि सांसद शंकर लालवानी ने विकास यात्रा लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस में खुद कहा कि पूरे प्रदेश में विकास यात्रा का आयोजन किया गया है और उसी के अंतर्गत हमारे इंदौर में भी विकास यात्रा का आयोजन किया गया है। उसको लेकर विभिन्न स्तरों पर तैयारियां चल रही थीं। आज अंतिम रूप दिया गया है और ये विकास यात्रा बीजेपी संगठन और बीजेपी सरकार मिलकर आयोजित कर रही है।



ये खबर भी पढ़िए..



पन्ना कलेक्टर का सरकार की तारीफ करते वीडियो वायरल, कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा- सरकार की दलाली बंद कर चुनाव लड़े संजय मिश्र



अधिकारी शासकीय ट्विटर अकाउंट से प्रचार भी कर रहे




— Indore Commissioner (@comindore) February 8, 2023




— Collector Indore (@IndoreCollector) February 8, 2023




— Indore Municipal Corporation (@SwachhIndore) February 9, 2023



कांग्रेस ने आरोप लगाए कि किसी भी राजनीतिक दल के कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी शिरकत नहीं कर सकते हैं। ये नियम है, लेकिन बीजेपी नेताओं द्वारा ये स्पष्ट कर दिए जाने के बाद भी कि ये 'विकास यात्रा' सरकार और पार्टी यानि बीजेपी द्वारा मिलकर निकाली जा रही है। इसके बाद भी अधिकारी प्रचार कर रहे हैं। सरकारी ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किए जा रहे हैं।



कांग्रेस बोली, विकास नहीं विनाश यात्रा है



मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम और पूर्व पार्षद दिलीप कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये विकास यात्रा नहीं बल्कि प्रदेश के पिछड़ेपन, गरीबी, बेरोजगारी, कुपोषण, भ्रष्टाचार, घोटालों, किसान आत्महत्याओं और माफ़ियाराज को याद दिला कर जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने वाली 'विनाश यात्रा' है। मुख्यमंत्री को विकास यात्रा' निकालने की बजाय प्रदेश के नागरिकों से व्यापमं, ई-टेंडरिंग, सिंहस्थ, डंपर, पेंशन, पौधारोपण, कारम डैम जैसे घोटालों और अवैध उत्खनन को संरक्षण देने की जिम्मेदारी लेते हुए अपना 'माफी नामा' जारी करते हुए 'प्रायश्चित यात्रा' निकालनी चाहिए थी।


बीजेपी की विकास यात्रा राजनीतिक कांग्रेस ने अधिकारियों को भेजा नोटिस इंदौर में बीजेपी की विकास यात्रा officials helping in vikas yatra journey allegations on officials BJP vikas yatra political Congress sent notice to officials BJP vikas yatra in Indore बीजेपी की विकास यात्रा में मदद कर रहे अधिकारी अधिकारियों पर आरोप
Advertisment