/sootr/media/post_banners/048f5a63f9d0d9a2825585bb3db2d8b27c4b7e00e858f3624d25789abb86d919.jpeg)
BHOPAL. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भारत सरकार से आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सरकार को स्कूल-कॉलेजों में बॉलीवुड के गानों पर बहन-बेटियों के नाचने के कार्यक्रमों को बंद करना चाहिए। ये विद्या के मंदिर हैं, जिसे अशुद्ध किया जा रहा है। अपने गंदे विचारों से अशुद्ध किया जा रहा है। बता दें कि देवकीनंदन ठाकुर इन दिनों राजधानी भोपाल के दशहरा मैदान में श्रीमद् भागवत कथा कर रहे हैं। उनके पंडाल में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
कथावाचक ने कहा- हिन्दू चार-पांच बच्चे पैदा करें
कथा के दौरान कथावाचक ने श्रद्धालुओं को विवादित सीख भी दे डाली। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि हिन्दू चार-पांच बच्चे पैदा करें। मेरी खुद की भी चार संतानें हैं। उन्होंने कहा कि जब वे 40-40 पैदा कर सकते हैं तो हम चार-पांच बच्चे पैदा क्यों नहीं कर सकते। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से यहां तक कह डाला कि जब कुछ लोग 30 करोड़ होकर 100 करोड़ को ललकार रहे हैं तो 60 करोड़ होने पर क्या करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
मॉडर्न एजुकेशन ने बच्चों का चरित्र कर दिया है बेकार
लव जिहाद पर इशारों करते हुए कथावाचक ने कहा कि स्कूल कॉलेजों में वहशी दरिंदे नई-नई बाइक लेकर घूम रहे हैं, वो इसलिए कि तुम्हारे पिता को शर्म भरी जिंदगी दे सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में यह कानून बनना चाहिए कि हर व्यक्ति सिर्फ अपने धर्म में ही शादी कर सके। उन्होंने कहा कि मॉडर्न एजुकेशन ने बच्चों का चरित्र बेकार कर दिया है।
नई पीढ़ी कथा में क्यों जाना पसंद नहीं करती?
कथावाचक ठाकुर ने कहा कि नई पीढ़ी कथा में क्यों जाना पसंद नहीं करती, इसलिए कि कथा में जीवन को सुधारने के लिए सिखाया जाता है, सही मार्ग बताया जाता है। मूवी इसलिए पसंद है, क्योंकि वहां नंगा नाच किया जाता है। वहां देख देखकर कहते हैं-इट्स माय लाइफ इट्स माय चॉइस। इससे पहले भी देवकीनंदन ने हिंदुत्व और सनातन के विषय पर अपनी कथाओं के दौरान कई बार चर्चा की है।