रतलाम में मानहानि मामले पर दिग्विजय सिंह बोले- मैं जो कहता हूं प्रमाण के साथ कहता हूं, मैंने अपना दिया हुआ बयान कभी वापस नहीं लिया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम में मानहानि मामले पर दिग्विजय सिंह बोले- मैं जो कहता हूं प्रमाण के साथ कहता हूं, मैंने अपना दिया हुआ बयान कभी वापस नहीं लिया

आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मानहानि मामले को लेकर कहा कि जो सही है वो मैं मानता हूं और कहता हूं। सोच-विचार कर कहता हूं, सच कहता हूं और प्रमाण के साथ कहता हूं। मैंने अपना दिया हुआ बयान कभी वापस नहीं लिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने मुझ पर दिल्ली में केस फाइल किया। मैंने जज साहब के सामने आरोप लगाया था की छत्तीसगढ़ के ब्लॉक में फलां-फलां आदमी को उन्होंने मिलाया था, उस पर मुझ पर मानहानि का केस फाइल कराया था। जब नितिन गडकरी ने जैसा आपके सामने कहा कि मैं दिग्विजय सिंह जी से माफी मांगने का तो नहीं कहता, लेकिन ये अपना बयान वापस ले लें। तब मैंने कहा- जज साहब मैंने अपनी जिंदगी में कोई बयान वापस नहीं लिया।



'केंद्र सरकार को जानकारी देनी चाहिए'



दिग्विजय सिंह ने सत्यपाल मलिक पर पूछे गए सवाल पर क्या कांग्रेस खुलकर सत्यपाल मलिक के साथ आएगी? इस पर जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बोले- सत्यपाल मलिक साहब ने जो बयान दिया था पुलवामा पर। उस पुलवामा के इश्यु पर सारे विपक्षी दल एकजुट हैं कि जांच होनी चाहिए, कौन उसके लिए जवाबदार हैं और किस की वजह से 40 लोगों की शहादत हुई है, ये जानकारी केंद्र सरकार को देनी चाहिए।



पहलवानों के धरना प्रदर्शन पर बोले दिग्विजय सिंह



दिग्विजय सिंह ने कहा कि दिल्ली जंतर-मंतर नेशनल एथलीट्स महिला खिलाड़ियों के लिए धरना दे रहे हैं। एफआईआर दर्ज करने में क्या दिक्कत है भई। एफआईआरदर्ज क्यों नहीं की जा रही है।



अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या बोले दिग्विजय सिंह



पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 45 करोड़ का बंगला रेनोवेशन कराया और उनके एक मंत्री तो जेल में हैं डेढ़ साल से। शराब मामले में डिप्टी चीफ मिनिस्टर भी जेल में हैं, लेकिन है ईमानदार कट्टर ईमानदार। देखिए मैं हमेशा कहता हूं ये बीजेपी की बी टीम है और बिना किसी दिक्कत के इनको अपना जो भी डायरेक्शन मिलता है, करते हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमें मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी से कोई खतरा नहीं है। जनता या तो बीजेपी को चुनेगी या कांग्रेस को।



'संबंधित चैनल और पेपर पर केस फाइल क्यों नहीं किया'



मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की ओर से दिग्विजय सिंह पर मानहानि के सवाल पर उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा का नाम डीमेट के अंदर अवैधानिक रूप से लोगों को भर्ती कराने की सूची आई थी, वो कुछ पेपर और चैनल के नाम लेते हुए बोले कि जिसके आधार पर मैंने बयान दिया था। अगर उनको एतराज था, अगर उनकी मानहानि हो रही थी तो संबंधित चैनल और पेपर पर केस फाइल क्यों नहीं किया।



'दलबदल कानून लागू होना चाहिए'



दिग्विजय सिंह दलबदल राजनीति पर बोले कि दलबदल कानून लागू होना चाहिए, जो व्यक्ति जीतकर अपना दल बदलता है तो दल बदलने वाले की ना केवल सदस्यता रद्द हो बल्कि 6 साल तक उसे चुनाव भी नहीं लड़ने दिया जाए और ना ही किसी पद पर वो रहे। तब जाकर ये दल बदलने की राजनीति खत्म होगी।



शराबबंदी को लेकर क्या बोले दिग्विजय सिंह



मध्यप्रदेश में शराबबंदी मामले को लेकर दिग्विजय सिंह बोले कि शिवराज सिंह चौहान कभी भी शराब लॉबी से बाहर नहीं निकल पाए। ये उनका पूरी तरीके से आमदनी का चरित्र है। उमा भारती जी की भी सीमाएं हैं, उनके ऊपर भी दबाव है। उमा भारती जी इस बात से खुश हैं कि अहाते बंद हो गए पर घर पर पीने का कहां मना है। अरे अहाते तो बंद हो गए, घर पर आकर पीएगा तो घर में और झगड़े चालू होंगे।


statement on protest of wrestlers statement on Aam Aadmi Party Digvijay Singh statement on defamation case Digvijay Singh press conference पहलवानों के धरना प्रदर्शन पर बयान Digvijay Singh in Ratlam आम आदमी पार्टी पर बयान मानहानि मामले पर दिग्विजय सिंह का बयान दिग्विजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस रतलाम में दिग्विजय सिंह
Advertisment