देवास में दीपक जोशी ने फेसबुक पर लिखा- छल, कपट और पाप का फल इसी धरती पर भुगतना पड़ता है, समय किसी को माफ नहीं करता

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
देवास में दीपक जोशी ने फेसबुक पर लिखा- छल, कपट और पाप का फल इसी धरती पर भुगतना पड़ता है, समय किसी को माफ नहीं करता

DEWAS. देवास में पूर्व मंत्री और हाटपिपलिया के पूर्व विधायक दीपक जोशी का दर्द एक बार फिर छलका। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की। इसमें लिखा कि छल, कपट और पाप का फल इसी धरती पर भुगतना पड़ता है। याद रखना समय किसी को माफ नहीं करता। दीपक जोशी के पोस्ट से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।



width="500" height="498" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share">



लंबे समय से दीपक जोशी की संगठन से नाराजगी



पूर्व मंत्री दीपक जोशी लंबे वक्त से बीजेपी संगठन से नाराज चल रहे हैं। दीपक जोशी उपचुनाव में टिकट कटने के बाद से नाराज हैं। दीपक जोशी देवास जिले की हाटपिपलिया सीट से पहले विधायक रह चुके हैं। 2018 में वे चुनाव हार गए थे। उपचुनाव में पार्टी ने उनकी जगह कांग्रेस से बीजेपी में आए मनोज चौधरी को टिकट दे दिया। इसके बाद से उनकी संगठन के प्रति नाराजगी बढ़ती गई।



कांग्रेस ज्वॉइन करने की अटकलें थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ



टिकट कटने के बाद दीपक जोशी का दर्द कई बार छलका। उनकी नाराजगी से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। वे बीजेपी के साथ बने रहे। कई मौकों पर दीपक जोशी नाराजगी जता चुके हैं।



उपचुनाव में वोट डालने के बाद छलका था दर्द



हाटपिपलिया में उपचुनाव के दौरान दीपक जोशी ने जब मतदान किया था, उसके बाद उनका दर्द छलका था। दीपक जोशी ने कहा था कि हमेशा मैंने अपने लिए मतदान किया है, लेकिन अबकी बार किसी और के लिए वोटिंग की है।



ये खबर भी पढ़िए..



हमारे शरीर में कुछ भी अचानक नहीं होता, गंभीर बीमारियों से बचने के लिए लक्षणों को पहचानें; इमरजेंसी में क्या करें और क्या नहीं ?



'बीजेपी के साथ, लेकिन थोड़ा-सा जरूर लगता है'



दीपक जोशी ने कहा था कि पहले कमल के फूल के आगे दीपक जोशी नाम लिखा हुआ रहता था, अब कमल का बटन कॉमन है। उसके आगे किसी भी व्यक्ति का नाम लिखा हो, दीपक जोशी की उंगली कमल के बटन पर ही जाएगी, लेकिन थोड़ा-सा जरूर लगता है कि पहले मेरा नाम था अब मनोज चौधरी का नाम है।


BJP देवास में दीपक जोशी की फेसबुक पोस्ट दीपक जोशी का दर्द छलका बीजेपी discussion of Deepak Joshi Facebook post Deepak Joshi pain spilled Deepak Joshi Facebook post in Dewas दीपक जोशी की फेसबुक पोस्ट की चर्चा
Advertisment