झाबुआ की जिला पंचायत सदस्य रेखा निनामा ने दिया इस्तीफा, CEO अमन वैष्णव ने आज बुलाई बैठक; बीजेपी ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
झाबुआ की जिला पंचायत सदस्य रेखा निनामा ने दिया इस्तीफा, CEO अमन वैष्णव ने आज बुलाई बैठक; बीजेपी ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव

शाबीर मंसूरी/सिद्धार्थ कांकरिया, JHABUA. झाबुआ में जिला पंचायत सदस्य रेखा निनामा ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत भाभर की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है। सीईओ अमन वैष्णव ने आज बैठक बुलाई है। बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। रेखा निनामा सरकारी स्कूल में वर्ग एक की टीचर बन गई हैं।



publive-image



झाबुआ जिला पंचायत की मौजूदा स्थिति




  • बीजेपी- 6


  • कांग्रेस- 6

  • निर्दलीय- 1



  • बीजेपी ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव



    झाबुआ जिला पंचायत सीईओ ने आज बैठक बुलाई है। झाबुआ जिला पंचायत की मौजूदा स्थिति बीजेपी-कांग्रेस के बीच 6-6 की बराबरी पर है। एक निर्दलीय विधायक है। अब वार्ड क्रमांक-9 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव होगा। रेखा निनामा के इस्तीफे के बाद बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी जोड़-तोड़ का गणित लगा रही है। अब देखना होगा कि कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष की कुर्सी बचेगी या नहीं।



    जयस नेता रह चुकी हैं रेखा निनामा



    अन्याय से संबंधित मुद्दों को उजागर करने के बाद व्हिसल ब्लोअर की उपाधि से नवाजी गई अंचल की प्रसिद्ध युवा, जन नेता, जिला पंचायत सदस्य रेखा निनामा ने जिला पंचायत सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। रेखा निनामा की अब थांदला विकासखंड के ग्राम पाटड़ी की शासकीय प्राथमिक शाला में बतौर शिक्षक नियुक्ति हुई हैं। इस बात की पुष्टि रेखा निनामा ने स्वयं अपने फेसबुक अकाउंट से की थी। रेखा निनामा अंचल में तेजी से उभरते संगठन जयस की नेता रह चुकी हैं। जयस संगठन ने रेखा को बतौर स्टार प्रचारक के रूप में जमीनी स्तर पर भी उतार चुका था, लेकिन अब आने वाले विधानसभा चुनाव के पहले रेखा निनामा के इस्तीफे के बाद जयस संगठन पर इसका कितना असर पड़ेगा ये देखने वाली बात होगी।



    रेखा निनामा ने किया था भ्रष्टाचार का खुलासा



    रेखा निनामा झाबुआ की पहली व्हिसल ब्लोअर बनीं। 2022 में उन्होंने जिला पंचायत वार्ड क्रमांक-9 से जीत हासिल कर जयस के कदम जिला पंचायत तक बढ़ाए थे। थांदला विकासखंड के कुकड़ीपाड़ा गांव की निवासी रेखा निनामा ने इंदौर में रहकर अपनी पढ़ाई की। अपने गांव के बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए रेखा निनामा ने 14 लाख 96 हजार के कागज पर बने रोड का बड़ा खुलासा किया था। इसके बाद उन्हें जिले की पहली व्हिसल ब्लोअर का दर्जा मिला था। इसके अलावा रेखा निनामा ने बिजली, पेयजल और पेंशन जैसे मुख्य मुद्दे उठाए थे। जिले की पहली व्हिसल ब्लोअर बनने के बाद रेखा निनामा को पुलिस सुरक्षा भी दी गई थी। रेखा निनामा के जिला पंचायत सदस्य बनने के बाद जयस और विशेषकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया था।


    Jhabua District Panchayat Jhabua District Panchayat member Rekha Ninama resigns CEO Aman Vaishnav calls meeting BJP may bring no-confidence motion झाबुआ जिला पंचायत झाबुआ जिला पंचायत सदस्य रेखा निनामा का इस्तीफा सीईओ अमन वैष्णव ने बुलाई बैठक बीजेपी ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव