ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार ने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल को भेजा कानूनी नोटिस, सिन्हा ने गांधी जी की लॉ की डिग्री पर उठाए थे सवाल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार ने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल को भेजा कानूनी नोटिस, सिन्हा ने गांधी जी की लॉ की डिग्री पर उठाए थे सवाल

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में वरिष्ठ पत्रकार और गांधीवादी कार्यकर्ता डॉ. राकेश पाठक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में मिथ्यावाचन करने पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें सिन्हा द्वारा ग्वालियर के एक निजी विश्वविद्यालय में अपने भाषण में ये कहने पर आपत्ति प्रकट की है कि गांधी जी के पास कोई डिग्री नहीं थी। डॉ. पाठक ने नोटिस में कहा गया है कि सिन्हा 7 दिन में अपने बयान पर लिखित में सार्वजनिक माफी मांगें अन्यथा अदालती कार्यवाही के लिए कदम उठाया जाएगा।




— Dr.Rakesh Pathak डॉ. राकेश पाठक راکیش (@DrRakeshPathak7) March 25, 2023



उपराज्यपाल सिन्हा ने ये कहा था



23 मार्च को ग्वालियर के एक निजी विश्वविद्यालय में डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मृति व्याख्यान में मनोज सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा था कि 'शायद कम लोगों को मालूम है, देश में अनेक पढ़े लिखे लोगों को ये भ्रांति है कि गांधी जी के पास लॉ डिग्री थी, गांधी जी के पास कोई डिग्री नहीं थी।'



नोटिस में ये लिखा है



नोटिस में कहा गया है कि मनोज सिन्हा का बयान पूरी तरह मिथ्या है और गांधी जी की शैक्षणिक योग्यता को धूमिल करने और मृत्यु उपरांत उन्हें अपमानित करने की गरज से दिया गया है। सोशल मीडिया पर उनके बयान के वायरल होने के कारण देश-दुनिया में गांधी जी की छवि धूमिल हुई है। डॉ. पाठक ने कहा है कि ना केवल वे बल्कि जो लाखों, करोड़ों लोग महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित हैं, वे सब इस बयान से आहत हुए हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



राहुल मुद्दा चर्चा में: केरल में मनेगा ब्लैक डे, लोग बोले- फासीवाद दरवाजे पर; एक्ट्रेस खुशबू का 5 साल पुराना ट्वीट वायरल



राष्ट्रपति को भी भेजी नोटिस की कॉपी



डॉ. पाठक की ओर से उनके वकील भूपेंद्र सिंह चौहान, पंकज सक्सेना ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को राज भवन, जम्मू कश्मीर के पते पर रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजा है। राज भवन के आधिकारिक ईमेल पर भी नोटिस प्रेषित कर दिया गया है। नोटिस की प्रतिलिपि उपराज्यपाल की नियोक्ता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी संलग्न की गई है।


7 दिन में माफी मांगने की बात मनोज सिन्हा को राकेश पाठक का नोटिस मनोज सिन्हा ने लॉ डिग्री पर उठाए थे सवाल जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा महात्मा गांधी की लॉ डिग्री पर सवाल talk of apologizing in 7 days Rakesh Pathak notice to Manoj Sinha Manoj Sinha raised questions on law degree Deputy Governor of Jammu and Kashmir Manoj Sinha Question on Mahatma Gandhi law degree
Advertisment