/sootr/media/post_banners/77a80c27bbef2d841ad2a31080cc17733e59b1dcdf81eefdc792bbfe0949f227.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के केशव विद्यापीठ में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों की अहम् बैठक हो रही है। पूरी तरह से गोपनीय रखी जा रही इस बैठक को सात माह बाद होने वाले मप्र-छग विधानसभा चुनाव के नजरिए से अहम माना जा रहा है। हाल ही में संघ के पास आए विविध विधायकों के फीडबैक पर भी इसमें चर्चा होने की बात कही जा रही है, जिसका असर आने वाले समय में टिकट कटने के रूप में सामने आ सकते हैं।
बार-बार गुजरात फॉर्मूले की उठ रही है बात
लगातार सामने आ रहा है कि कई क्षेत्रों में बीजेपी विधायकों की हालत खराब है और टिकट नहीं काटे गए तो यह सीट हाथ से निकल जाएंगी। बार-बार गुजरात फॉर्मूले की बात उठ रही है। ऐसे में संघ के पास आए फीडबैक पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इसके साथ ही संघ की हाल ही में हुई राष्ट्रीय बैठक के बाद संघ की शाखाएं बढ़ाने को लेकर किस तरह से आगे काम किया जाना है, इस पर बात होगी।
ये भी पढ़ें...
बैठक में इन सभी के शामिल होने की खबर
संघ के लिहाज से मप्र-छग को तीन प्रांत मालवा, मध्य प्रांत और महाकौशल में बांटा गया है। महाकौशल में ही रायपुर यानि छत्तीसगढ़ आता है। इसमें मालवा प्रांत से बलिराम पटेल, महाकौशल से ब्रजकांत चतुर्वेदी, मध्यभारत से स्वप्निल कुलकर्णी, मप्र-छग के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी आए हुए हैं। साथ ही राष्ट्रीय संगठन सहसंगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी बैठक में पहुंचे हैं। वहीं क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते भी बैठक में भाग लेने की भी चर्चा है।
कई पदाधिकारी रात को ही पहुंच गए थे इंदौर
इस अहम् बैठक के लिए कई पदाधिकारी एक दिन पहले रात को ही इंदौर पहुंच गए थे। बैठक से पहले कई पदाधिकारियों को बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सराफा लेकर भी गए थे। वहां सभी ने कचौरी, समोसे आदि व्यंजनों को लुत्फ लिया था। इसकी फोटो भी विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
इन मुद्दों पर भी चर्चा होगी
एरोड्रम रोड स्थित केशव विद्यापीठ में आयोजित इस बैठक में पिछले दिनों हरियाणा के सोमलखा में आयोजित प्रतिनिधि सभा की बैठक में हुए निर्णयों को अमल में लाने पर चर्चा की गई। संघ देश में शाखाएं बढ़ाने पर जोर दे रहा है। बताया जा रहा है कि बैठक में कहा गया कि देश के युवा को जोड़ने के लिए शाखाओं का विस्तार होना जरूरी है। सरसह कार्यवाह मनमोहन वैद्य, अरुण कुमार, क्षेत्रसंघ कार्यवाह अशोक सोहनी ने चारों प्रातों में संघ के संचालित प्रकल्पों पर चर्चा की। बैठक में बताया गया कि संघ के दो साल बाद सौ साल पूरे हो जाएंगे। फिलहाल देशभर में 60 हजार से ज्यादा शाखाएं संचालित हो रही हैं। इसे एक लाख तक करने का लक्ष्य रखा गया है। मध्यक्षेत्र के चारों प्रांतों में शाखाओं के विस्तार करने को कहा गया है।
अब परिवारों को साथ जोड़ रहा है संघ
बैठक में कुटुम्ब प्रबोधन कार्यक्रम को प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया गया। इस प्रकल्प के जरिए संघ परिवारों को जोड़ रहा है। इसके तहत मोहल्ला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और परिवारों को टूटने से बचाने पर जोर रहेगा। संयुक्त परिवारों के बजाए एकल परिवारों का चलन बढ़ने से भारतीय संस्कारों की बच्चों में कमी होने लगे है। संघ संयुक्त परिवारों के लिए जागृति लाएगा। बैठक में बाल गोकुलम संस्कार केंद्रों पर भी चर्चा हुई।
मालवा प्रांत के कार्यालय को होगा उद्घाटन
बैठक में क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि इंदौर में मालवा प्रांत का नया कार्यालय तैयार हो रहा है। छह माह में यह तैयार हो जाएगा। इसका उद्घाटन संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाथों करने की योजना संघ बना रहा है। उद्घाटन कब होगा, इसकी तिथि तय नहीं हुई है। अभी इंदौर में अर्चना कार्यालय संघ का भवन है।