आधे मध्यप्रदेश में तेज बारिश-आंधी की आशंका, 16 मार्च से बारिश का सिस्टम फिर एक्टिव, 60 किमी/घंटा होगी हवा की रफ्तार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
आधे मध्यप्रदेश में तेज बारिश-आंधी की आशंका, 16 मार्च से बारिश का सिस्टम फिर एक्टिव, 60 किमी/घंटा होगी हवा की रफ्तार

BHOPAL. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, रीवा संभाग के साथ कटनी, जबलपुर, पन्ना, सागर और छतरपुर में तेज आंधी के साथ ओले गिर सकते हैं। इसके साथ ही, ग्वालियर, सागर-शहडोल में बारिश के भी आसार हैं। हवा की रफ्तार 40 से 60Km प्रतिघंटा रह सकती है। आकाशीय बिजली के चमकने और गिरने की भी आशंका है। उज्जैन के साथ दमोह के पथरिया और देवास में बूंदाबांदी चल रही है।



उज्जैन के साथ दमोह-देवास में बारिश



प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है, जो 19 मार्च तक बदला रहेगा। पिछले दो दिन से भोपाल, इंदौर, सीहोर, खरगोन, नर्मदापुरम, बड़वानी, देवास, बुरहानपुर, शिवपुरी, बैतूल, रायसेन, ग्वालियर, भिंड, खंडवा, हरदा, मुरैना, उज्जैन, धार, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडौरी, दमोह, सिवनी, कटनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, रीवा और सागर में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। भोपाल, मंदसौर में ओले भी गिरे।



मध्यप्रदेश के गुना और बीना में मौसम का कोहराम लगभग आधा-आधा किलो के ओलो गिरे।



publive-image



इसलिए बदला मौसम



मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो काफी मजबूत है। इसी के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इससे प्रदेश में मौसम बदल गया है। 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन गया है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर है।



19 मार्च तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी के आसार



17 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी होने के आसार हैं। यानी प्रदेशभर में मौसम बदला सा रहेगा। 18 और 19 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला सा रहेगा। तेज आंधी और बिजली चमकने-गरजने की संभावना भी है।



publive-image



प्रदेश के 26 जिलों में बारिश दर्ज



मध्यप्रदेश के 26 जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई। कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी हुई। वहीं, ओलावृष्टि भी हुई। इसके अलावा आंधी भी चली। सागर में आंधी की रफ्तार 76 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।




  • विदिशा : नटेरन में 28 मिमी, गंजबासौदा में 16.8 मिमी, ग्यारसपुर में 15 मिमी, पठारी में 13 मिमी, गुलाबगंज में 11 मिमी, कुरवाई में 4.2 मिमी, सिटी में 3 मिमी, शमशाबाद-लटेरी में एक-एक मिमी बारिश हुई।


  • रायसेन : बेगमगंज में 8 मिमी, सुल्तानपुर में 1 मिमी बारिश हुई। वहीं, शहर में हल्की बारिश दर्ज की गई।

  • झाबुआ : शहर में 3.1 मिमी, राणापुर में 3 मिमी, पेटलावद में 1.2 मिमी, रामा में भी हल्की बूंदाबांदी।

  • इंदौर : गौतमपुरा में 3 मिमी, देपालपुर में 2 मिमी बारिश हुई। वहीं, सांवेर में बूंदाबांदी हुई।

  • भोपाल : बैरसिया में 3 मिमी, शहरी क्षेत्र में 2.7 मिमी। बैरागढ़ इलाके में हल्की बूंदाबांदी।

  • मंदसौर : सुवासरा में 2 मिमी, शामगढ़ में 1.8 मिमी, भानपुरा में 1.4 मिमी, गरोठ में 1.2 मिमी और संजीत में 1 मिमी।

  • रतलाम : शहर में 1.8 मिमी, रावटी में 1 मिमी।

  • नीमच : शहरी इलाके में एक मिमी बारिश।

  • ग्वालियर : शहर में हल्की बूंदाबांदी।

  • बैतूल : शहरी क्षेत्र और मुलताई में हल्की बारिश।

  • राजगढ़ : नरसिंहगढ़, ब्यावरा में हल्की बूंदाबांदी।

  • सागर : राहतगढ़ में 12 मिमी, बंडा में 12 मिमी, सिटी में 8.2 मिमी, लह्दारा में 6.5 मिमी, जैसीनगर में 5.4 मिमी, खुरई में 4.4 मिमी, रहली में 4 मिमी, शाहगढ़ में 3 मिमी, देवरी में 3 मिमी, मालथौन में 2 मिमी, गढ़कोटा में 2 मिमी, केसली में 2 मिमी, बीना में 1.2 मिमी।

  • सतना : नागौद में 9 मिमी, रघुराजनगर में 2.2 मिमी, सोहावल में 2 मिमी, अमरपाटन में 2 मिमी, जसो में 1 मिमी। उचेहरा में हल्की बूंदाबांदी।

  • छतरपुर : बक्स्वाहा में 8 मिमी, बिजावर में 2 मिमी, छतरपुर में हल्की बारिश।

  • दमोह : बटियागढ़ में 2.5 मिमी बारिश हुई

  • अनूपपुर : शहरी इलाके में 2.3 मिमी बारिश दर्ज।

  • छिंदवाड़ा : सौसर में 1 मिमी, पांढुर्णा में एक मिमी। बिछुआ में हल्की बूंदाबांदी।

  • कटनी : बड़वारा में 1 मिमी।


  • MP News एमपी न्यूज There will be hailstorm in Bhopal Indore today strong rain-thunderstorm expected rain system active again भोपाल इंदौर में आज होगी ओलावृष्टि तेज बारिश-आंधी की आशंका बारिश का सिस्टम फिर एक्टिव