/sootr/media/post_banners/7d8ac45d1d6a27f868f6369ad2caa087bc1cc58aee3f00e0a14ef1ba93372e82.jpeg)
अविनाश तिवारी, REWA. जिले के जवा थाना क्षेत्र की बरेतीकला ग्राम पंचायत का पूर्व सरपंच 22 सितंबर (गुरुवार) से लापता है। बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच के साथ बीते दिन मारपीट की घटना हुई थी। मारपीट की घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई है। वहीं घटना के बाद से पूर्व सरपंच लापता है और उनकी मोटर साइकिल भी घटना स्थल से दूर बरामद हुई है। परिजनों ने पूर्व सरपंच के साथ हुई मारपीट के बाद अपहरण की आशंका जाहिर की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।
पूर्व सरपंच के साथ मारपीट CCTV में कैद हुई घटना
जवा थाना क्षेत्र की बरेतीकला ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच राघवदास कुशवाहा के साथ गुरुवार की शाम कुछ लोगों ने मारपीट की थी। मारपीट की घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के बाद से पूर्व सरपंच राघवदास कुशवाहा लापता है। परिजनों ने घटना की शिकायत जवा थाने में दर्ज कराई है और अपहरण की आशंका जताई है।
पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है की गांव के ही नीरज तिवारी से पूर्व सरपंच का पैसे का लेनदेन था, जिसके चलते नीरज तिवारी का पूर्व सरपंच राघवदास का विवाद हुआ था। इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पूर्व सरपंच की तलाश शुरू कर दी है।