बैतूल में पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- बीजेपी झूठ की राजनीति करती है, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को नाटक-नौटंकी बताया

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
बैतूल में पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- बीजेपी झूठ की राजनीति करती है, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को नाटक-नौटंकी बताया

विनोद पातरिया, BETUL. बैतूल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आम सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। कमलनाथ ने सीएम शिवराज से सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश में घोषणा की मशीन चलाते हैं। बीजेपी झूठ की राजनीति करती है। कमलनाथ ने कहा कि सस्ती बिजली देना और किसानों का कर्ज माफ करना, मैंने पाप किया था या कोई गुनाह किया था।



कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप



कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इतने वर्षों के शासनकाल में यदि मध्यप्रदेश को कुछ मिला है तो बीजेपी ने ग्राम पंचायत से लेकर मंत्रालय तक सिर्फ भ्रष्टाचार और घर-घर शराब पहुंचाने का कार्य किया है। बीजेपी सरकार दबाव की राजनीति कर रही है।



कमलनाथ बोले- मैं अभी भी जवान हूं



पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के बुजुर्गों को देखकर मुझे अपनी जवानी की याद आती है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मैं अभी भी जवान हूं। कमलनाथ ने कहा कि हमारे प्रदेश-देश की संस्कृति जोड़ने की है। ऐसा कोई देश नहीं है जहां पर इतनी अधिक भाषाएं, जातियां, देवी देवता और त्योहार हों। आज पूरा विश्वास भारत की ओर देख रहा है और बाबा साहब द्वारा दिए गए संविधान की काफी भी कई देश कर रहे हैं। हमें ये सोचना है कि ये संविधान कहीं गलत हाथों में ना चला जाए? हमारे देश की संस्कृति की नींव टूट ना जाए? हमें यह भी सोचना है कि हम किन हाथों में देश की युवा पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं।



'किसान, बेरोजगार, संविधान, संस्कृति को बचाने का मुद्दा'



कमलनाथ ने कहा कि किसान, बेरोजगार, संविधान और संस्कृति को बचाने का मुद्दा है। बिखराव की राजनीति हो रही है। आज हर गांव में कितनी जातियों, धर्म के लोग भाईचारे से रहते हैं क्योंकि सब शांति चाहते हैं। आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती संस्कृति को बचाने की है कि हम बैतूल, प्रदेश और देश को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। नौजवानों आपको आगे आकर बिखराव को रोकना होगा।



15 महीने की सरकार को लेकर बोले कमलनाथ



कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में ढाई महीने तो चुनाव और अन्य कार्यों में निकल गए। मुझे सिर्फ साढ़े 12 महीने का ही समय मिला था। उसमें भी मध्यप्रदेश किसानों की आत्महत्या में नंबर-1, अत्याचार में नंबर-1 के रूप में मुझे मिला था। यदि मैंने किसानों का कर्ज माफ किया तो कौन सा पाप किया? यदि मैंने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी तो कौन सा पाप किया? यदि मैंने गौशाला खोलने की बात कही तो कौन सा पाप किया?



'जनता समझ रही है शिवराज की कलाकारी'



कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह से पूछता हूं कि प्रदेश में घोषणा की मशीन चलाते तो ये जनता समझ रही है। बीजेपी झूठ की राजनीति करती है। बीजेपी ने जनता को महंगाई, बाल अपराध, व्यापमं घोटाला और भ्रष्टाचार सहित युवाओं को बेरोजगारी और घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया है। हम चाहते हैं कि आशा-उषा को सही मानदेय मिले। संविदाकर्मियों की मांग पूरी हो। आज हर वर्ग परेशान है। 70 प्रतिशत अर्थव्यवस्था कृषि पर है। कृषि नहीं सुधरी तो प्रदेश का क्या होगा? युवाओं का भविष्य अंधकारमय होगा तो कैसे प्रदेश के भविष्य का निर्माण होगा।



कमलनाथ बोले- बीजेपी करेगी दबाव की राजनीति



कमलनाथ ने कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी पुलिस-पैसा और प्रशासन की बदौलत दबाव बनाने की राजनीति करेगी। बीजेपी ने पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार का सिस्टम बना दिया है। ये लोग आपको गुमराह करेंगे लेकिन ये आपको सोचना है कि आपको किसे चुनना है। मध्यप्रदेश की पहचान उद्योग, व्यापार से बनेगी ना कि मंदिर और मस्जिद के नाम पर बहकाने से। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी ने पहले रोजगार देने का वादा किया लेकिन उसके बाद से उन्होंने युवाओं और किसानों का नाम लेना बंद कर दिया है।



कमलनाथ बोले- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट नाटक-नौटंकी



मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कहा कि 5 साल में आधा प्रतिशत भी इन्वेस्ट नहीं हुआ है, ये सब नाटक-नौटंकी है।



ये खबर भी पढ़िए..



कश्मीर पर नए खुलासों का रोचक और प्रामाणिक दस्तावेज है संदीप बमजई की नई किताब गिल्डेड केज



कमलनाथ के वाहन के नीचे आया कार्यकर्ता



आमला ब्लॉक के खेड़ली बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा के पहले सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। एक कांग्रेस कार्यकर्ता उस समय कमलनाथ के वाहन में नीचे दबने से बच गया, जब वे हेलीपेड से सभास्थल जा रहे थे। वाहन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता और लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अचानक उनके वाहन के सामने आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार्यकर्ता के वाहन में दबने से हड़कम्प मच गया। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों का ध्यान जैसे ही इस ओर गया तत्काल कार्यकर्ता को वाहन के नीचे से निकाल लिया गया। शुक्र है उस समय वाहन की गति तेज नहीं थी, अन्यथा कार्यकर्ता के साथ अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। हालांकि वाहन से निकालने के बाद भी कार्यकर्ता ने जोशीले अंदाज में कमलनाथ का स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम संदीप पासवान बताया जा रहा है, वो सारणी का पदाधिकारी रह चुका है।



वीडियो देखें- 




Kamal Nath targeted cm shivraj Kamal Nath targeted BJP government Kamal Nath in betul कमलनाथ का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर बयान कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना बैतूल में कमलनाथ का बयान Kamal Nath spoke about Global Investors Summit
Advertisment