ग्वालियर में ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरी युवती, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर में ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरी युवती, कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक युवती भीड़ के कारण गिर गई और उसकी हालत बिगड़ गई। इस बीच वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी की अगवानी करने स्टेशन पहुंचे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने मानवता का परिचय देते हुए उसे अपनी गोद मे उठाकर स्टेशन से बाहर लाए और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।



चित्रकूट जा रही थी युवती



घायल हुई युवती का नाम दिव्या गुप्ता थी और ग्वालियर किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। आज दोपहर में वो बांदा जाने के लिए ग्वालियर स्टेशन पर पहुंची थी। वो प्लेटफार्म पर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी कि अचानक ट्रेन चल पड़ी। भीड़ ज्यादा होने के कारण धक्कामुक्की शुरू हो गई और ट्रेन चलते ही वो गिर पड़ी और घिसटने लगी।



ये खबर भी पढ़िए..



जबलपुर में लोकायुक्त ने पूर्व नौकरशाह रमेश थेटे और पत्नी के खिलाफ दर्ज किया मामला, आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच जारी



कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने बचाई जान



इस घटना के बाद स्टेशन पर हड़कम्प मच गया लेकिन युवती को बचाने की कोशिश किसी ने नहीं की। इस बीच प्लेटफॉर्म पर मौजूद मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता सुनील शर्मा की निगाह उस पर पड़ी तो वे दौड़ते हुए भीड़ को चीरते हुए वहां पहुंचे और बेहोश हो रही युवती को फटाफट गोद में उठाकर उपचार के लिए स्टेशन के बाहर की तरफ भागे। सुनील शर्मा ने उसे उपचार के लिए भेजा। हालांकि अब युवती की हालत ठीक है। सुनील शर्मा वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी की अगवानी करने के लिए रेलवे स्टेशन पर गए थे।


ग्वालियर में ट्रेन में चढ़ते वक्त गिरी युवती carried her to the hospital Congress leader Sunil Sharma saved her girls health deteriorated due to crowd girl fell while boarding the train in Gwalior गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने बचाया भीड़ की वजह से युवती की तबीयत खराब
Advertisment