रीवा में 500 करोड़ से ज्यादा का भूमि घोटाला, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सरकार और रीवा विधायक पर लगाए मिलीभगत के आरोप

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रीवा में 500 करोड़ से ज्यादा का भूमि घोटाला, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सरकार और रीवा विधायक पर लगाए मिलीभगत के आरोप

गौरव शुक्ला, REWA. मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह 3 दिवसीय के दौरे पर रीवा पहुंचे हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन सिमरिया विधानसभा का दौरा करने के बाद गोविंद सिंह रीवा सिरमौर चौराहा स्थित व्यापारी संघ द्वारा धरनास्थल पर पहुंचे जहां व्यापारियों के धरने का समर्थन करते हुए मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे।



गोविंद सिंह ने किया व्यापारी संघ के धरने का समर्थन



सिरमौर चौराहे से विश्वविद्यालय के रोड पर बनी 78 दुकानों को हटाकर रोड से पीछे किया जा रहा है जबकि सामने की जमीन समदड़िया बिल्डर को दी जा रही है जिसके द्वारा मॉल का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि फ्रंट की दुकानें व्यापारियों को दी जाएं या मॉल को पीछे बनाया जाए। व्यापारियों के द्वारा दुकान को यथावत रखने की मांग की जा रही है। 18 दिसंबर से सिरमौर चौराहे पर व्यापारी संघ द्वारा धरना दिया जा रहा है जिसे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने समर्थन दिया।



मध्यप्रदेश सरकार और रीवा विधायक पर आरोप



रीवा के सिरमौर चौराहा में प्रस्तावित समदड़िया मॉल का मामला इन दिनों तूल पकड़ता जा रहा है व्यापारी संघ द्वारा लगातार 18 दिसंबर से उग्र धरना दिया जा रहा है। समर्थन में पहुंचे मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान के मध्यप्रदेश की सरकार और स्थानीय विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरफ नौटंकी करके टीकमगढ़ और अन्य जगहों पर गरीबों के आंसू बहा कर उनको मकान और निवास के लिए रहने के लिए जमीन दे रहे हैं। दूसरी तरफ रीवा में 78 छोटे दुकानदारों जिन्होंने 1984 से शासन के द्वारा दुकानदारों को जमीन दी थी और उनको शासन की गारंटी पर 8 हजार का लोन की गारंटी दी और जमीन पर दुकानें बनी और दुकानदारों की जमीन वर्तमान में भी 2045 लीज पर हैं, नगर निगम की मंजूरी सहमति न होने पर भी दुकानदारों को हटाया जा रहा है।



ये खबर भी पढ़िए..



रायसेन में धर्म बदलने का दबाव, आदिवासी ने चर्च जाना छोड़ा तो हाथ तोड़ा; 3 आरोपियों के खिलाफ FIR



गोविंद सिंह ने रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला पर साधा निशाना



गोविंद सिंह ने रीवा के विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नाक के नीचे रीवा जिले को लूटने में लगे हैं और अलग-अलग एजेंसियों के नाम से बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के लिए धनराशि हजम करने के लिए षड्यंत्र रचकर गरीब छोटे दुकानदारों को हटाकर पूंजीपतियों को देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में कर रहे हैं, उसी तर्ज पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर स्थानीय विधायक के द्वारा गरीब दुकानदारों को हटाकर उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है।


Allegations of collusion Govind Singh accused government and mla Land scam in Rewa रीवा में व्यापारी संघ का धरना प्रदर्शन सरकार-विधायक पर मिलीभगत के आरोप गोविंद सिंह ने सरकार और विधायक पर लगाए आरोप रीवा में भूमि घोटाला Protest of merchant union in Rewa
Advertisment