सुनीता को सुल्ताना बानो बनाया, निकाह किया फिर मारने-पीटने लगा, पूजा करने से रोका तब थाने पहुंची महिला

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सुनीता को सुल्ताना बानो बनाया, निकाह किया फिर मारने-पीटने लगा, पूजा करने से रोका तब थाने पहुंची महिला

देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्यप्रदेश में धर्मांतरण खासकर शादी के लिए धर्म बदलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर जिले से आया है जहां, छत्तीसगढ़ के कांकेर निवासी एक महिला का ग्वालियर के युवक ने घर्मांतरण कराया है। उसने शादी के बहाने धर्मांतरण कराया, लेकिन जब इसके बाद वह उत्पीड़ित करने लगा तो महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत कराई। इस मामले में सक्रिय हुए हिंदू संगठनों द्वारा दबाव बनाने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।



आरोपी ने दबाव डालकर धर्मांतरण करवाया



महिला दो बच्चों की मां है, साथ ही 3 साल से युवके साथ लिव इन में रह रही थी। उसने दो साल पहले आरोपी के दबाव में धर्मांतरण कर लिया, लेकिन जब मुस्लिम रीतियों का पालन करने के लिए दबाव बनाया गया, तो उसने पुलिस की शरण ली है। 



सुनीता से बनाया सुल्ताना बानो



छत्तीसगढ़ के कांकेर की एक महिला के साथ बलात्कार और जबरन धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। महिला ने थाने में पहुंचकर बताया कि  उसका नाम सुनीता जाटव है और वह पहले से शादीशुदा है। साथ ही उसके 10 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है। महिला अपने पूर्व पति से परेशान होकर ग्वालियर आ गई थी। इस दौरान वे 2020 में सोहेल खान के संपर्क में आ गयी थी। जिसके बाद महिला सुनीता का आरोपी युवक ने धर्मांतरण कराकर उसे सुल्ताना बानो बना दिया और उससे निकाह कर लिया। 



शादी के बाद शुरू किया उत्पीड़न



महिला का आरोप है कि वह उसे पूजा पाठ करने से रोकता था पीटता था। दैहिक शोषण करता था और बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था। जब उसका उत्पीड़न बहुत बढ़ गया तब पीडित महिला ने थाने में जाकर शिकायत की।



यह खबर भी पढ़ें




  • इंदौर में 27 नवंबर को बेरोजगारों की महापंचायत, 10 हजार से ज्यादा जुटेंगे युवा; अपनी मांगों को लेकर सरकार को कहेंगे राम-राम



  • हिंदूवादी संगठन आए तब हुई एफआईआर



    महिला ने बहोड़ापुर थाना पहुंचकर शिकायत की। पहले पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। वे थाने दर थाने भटकाते रहे, लेकिन जब इसकी सूचना बजरंग दल और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी तो उन्होंने युवती के साथ धरना प्रदर्शन किया  और थाने का घेराव-प्रदर्शन किया। इनके बाद  जाकर आरोपी युवक सोहेल खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस सिलसिलेवार तरीके से जांच कर रही है। तो वही बंजरग दल का कहना है कि ग्वालियर में कोई श्रद्धा नहीं बनेगी। 



    बीते एक माह में धर्मांतरण के आधा दर्जन मामले आए



    बीते एक महीने में मध्यप्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा मामले धर्मांतरण के समाने आ चुके हैं। साथ ही सरकार के द्वारा धर्मांतरण पर लाए गए, कानून के बाद तेजी से मामले दर्ज भी हो रहे हैं, लेकिन इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात ये है जो महिला 2020 से आरोपी के साथ निकाह करके रह रही थी वह 2022 में अपने ही पति पर जबरन  घर्मांतरण का मामला दर्ज कर रही है।


    MP News एमपी न्यूज Gwalior Conversion case Gwalior forced conversion of woman Gwalior forced marriage with Hindu woman ग्वालियर में धर्म परिवर्तन का मामला ग्वालियर में जबरन महिला का धर्म बदलवाया ग्वालियर में हिंदू महिला से जबरदस्ती निकाह किया