Gwalior forced conversion of woman
सुनीता को सुल्ताना बानो बनाया, निकाह किया फिर मारने-पीटने लगा, पूजा करने से रोका तब थाने पहुंची महिला
ग्वालियर जिले में छत्तीसगढ़ के कांकेर निवासी एक महिला का ग्वालियर के युवक ने शादी के बहाने घर्मांतरण कराया है। जब वह इसके बाद महिला को उत्पीड़ित करने लगा तो उसने थाने में जाकर शिकायत कराई।