ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री ने पहले अफसर के हाथ जोड़कर पूछा, जब अधिकारी सफाई देने लगे तो गुस्से में बोले- बकवास मत करो

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री ने पहले अफसर के हाथ जोड़कर पूछा, जब अधिकारी सफाई देने लगे तो गुस्से में बोले- बकवास मत करो

देव श्रीमाली. GWALIOR. खराब सड़कों के ठीक न होने से दुखी और नाराज होकर सड़कें बनने तक जूते -चप्पल न पहनने और नगे पांव घूमने की घोषणा करने वाले ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, अपने विधानसभा क्षेत्र में गली-गली भटक रहे हैं। 



ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह-सुबह निकले औचक निरीक्षण



वे अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर काम करने को कहते है, लेकिन आज जब वे भ्रमण पर निकले तो लोगों ने स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत की। तोमर ने पहले तो साथ चल रहे नगर निगम अधिकारी के हाथ जोड़कर पूछा- दस में कितनी सही है, लेकिन जब अफसर सफाई देने लगा तो मंत्री का पारा चढ़ गया। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा- बकवास मत करो ये बताओ कि दस में से कितनी लाइट सही है। नागरिकों ने बताया कि यहाँ तो सभी दस लाइट बन्द पड़ी है। इससे पार्क में घुप्प अंधेरा रहता है।



आनंद नगर सी ब्लॉक में सड़क, सीवर और पेयजल व्यवस्था का लिया जायजा



ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह 7 बजे से ग्वालियर विधानसभा में औचक निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने बहोडापुर के आनंद नगर सी ब्लॉक में सड़क, सीवर और पेयजल व्यवस्था का लिया जायजा और आनंद नगर बड़े पार्क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान लीकेज देखकर उन्होंने लोगों से पूछा कि कब से है। लोगों ने बताया कि काम इतना घटिया हुआ है कि जगह-जगह टूट जाता है। इस पर उन्होंने साथ चल रहे नगर निगम के इंजीनियर आरके शुक्ला को निर्देशित किया।



पार्क में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था हो



पार्क में पहुंचने पर वहां पड़ी गंदगी, कीचड़ और जल भराव पर उन्होंने नाराजी जाहिर की और इसे शीघ्र साफ कराने को कहा। इस दौरान महिलाओं ने पार्क में अपनी सुरक्षा की बात भी कही तो तोमर ने साथ चल रहे पुलिस अधिकारियों से कहा कि पार्क में घूमने आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त किये जाएं।


MP News मप्र न्यूज Energy Minister Tomar visited assembly constituency took a class officers regarding poor system Minister Tomar reprimanded officers Minister Tomar told the officer not to argue उर्जामंत्री तोमर ने विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा बेहाल व्यवस्था को लेकर अफसरों की लगाई क्लास मंत्री तोमर ने अफसरों को लगाई फटकार मंत्री तोमर ने अधिकारी से कहा बहस ना करो