ग्वालियर में जेल में बनाई थी जैन मंदिर में चोरी की योजना, चोरों को पकड़कर बरामद की जिन प्रतिमा और छत्र

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
ग्वालियर में जेल में बनाई थी जैन मंदिर में चोरी की योजना, चोरों को पकड़कर बरामद की जिन प्रतिमा और छत्र

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर पुलिस के लिए चुनौती बनी प्रागैतिहासिक पनिहार मंदिर से 30 नवंबर को चोरी गई जिन प्रतिमा और चांदी के छत्र बरामद कर पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली। इस घटना के बाद न केवल इस अंचल बल्कि पूरे देश के जैन समाज में आक्रोश था। पुलिस ने इस मामले में दो चोरों को हिरासत में लिया है। मूर्ति मिलने की सूचना पाकर जैन समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सहित इस कांड का पर्दाफाश करने वाली टीम का पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया।



एसपी ने बताया प्रतिमा सुरक्षित मिली



एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि चोरी गई भगवान की प्रतिमा सुरक्षित मिल गयी है। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच व थाना पनिहार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पनिहार स्थित जैन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी करने वाले दो शातिर नकबजनों को चोरी के माल सहित पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पकड़ा गया एक शातिर नकबजन थाना सरायछोला जिला मुरैना का आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध चोरी व लूट के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।



यह खबर भी पढ़ें






जेल में बनी थी इस चोरी की योजना



पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि चोरी की वारदात  योजना और तैयारी ग्वालियर की सेंट्रल जेल में तैयार हुई थी। एसपी के मुताबिक पकड़ा गया शातिर बदमाश विगत माह ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। जेल में रहकर ही पनिहार निवासी एक साथी के साथ मिलकर उसने जैन मंदिर में चोरी की योजना बनाई थीं। पकड़े गए आरोपियों के नाम जंडेल गुर्जर और कलेक्टर सिंह बताए गए हैं तीसरा आरोपी पहले ही गोली लगने से घायल होकर अस्पताल में भर्ती है। 



चोरी से पहले रैकी भी की थी



आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया है। जेल में उसकी मुलाकात ग्राम पनिहार के रहने वाले एक शातिर नकबजन से हुई थी जिसने उसे बताया था कि ग्राम पनिहार के पास स्थित जैन मंदिर में सोने की मूर्तियां व सोने के छत्र लगे हैं। आरोपी ने जेल में रहकर ही उक्त मूर्ति व छत्र चोरी करने की योजना बनाई व जेल से छूटने के बाद जैन मंदिर में दर्शन करने के बहाने गया व मंदिर की रेकी कर रात्रि में अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।



मूर्ति और छत्र मिले



एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की थाना पनिहार के आदिश्वरधाम जैन मंदिर में चोरी करने वाले शातिर नकबजन को जेएएच अस्पताल ग्वालियर के आसपास देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर भेजा गया। जहां पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर एक आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा। पूछताछ करने पर उसने थाना पनिहार क्षेत्र में अपने एक अन्य साथियों के साथ जैन मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में उक्त पकड़ा गया शातिर चोर जिला मुरैना का आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध चोरी व लूट के कई गंभीर अपराध पंजीबद्व हैं। पकड़े गए शातिर चोर ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर भगवान आदिनाथ की मूर्ति व 6 छत्र पीतल के व तीन दान पेटी जैन मंदिर से चोरी करना स्वीकार किया है। उक्त गिरफ्तार नकबजन की निशानदेही पर उसके पास से भगवान आदिनाथ की अष्टधातु की मूर्ति को जब्त किया गया तथा चोरी में लिप्त अन्य साथी को ग्राम रूपवास जिला भरतपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 6 पीतल के छत्र व दानपेटी से चोरी गए रुपयों में से कुल 1110/- रुपए जब्त हुए हैं। गिरफ्तार दोनों शातिर नकबजनों से अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।



जैन समाज ने किया स्वागत



एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए सकल जैन समाज के अध्यक्ष पारस जैन ने कहा कि ग्वालियर में जैन समाज के 70 मंदिर है। इनका संचालन समाज की समितियां करती है। हमारे सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे का प्रोटेक्शन है फिर भी ये घटना हो गई इसलिए हम इस पर फिर से विचार करेंगे। उन्होंने पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया।


ग्वालियर में जैन मंदिर चोरी का खुलासा MP News Crime Branch busted idol and parasol recovered Jain temple theft revealed in Gwalior क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश एमपी न्यूज जिन प्रतिमा और छत्र बरामद