उज्जैन में आईएएस नियाज खान की द ग्रेट ब्राह्मण का विमोचन, शंकराचार्य और महामंडलेश्वर भी रहे मौजूद

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
उज्जैन में आईएएस नियाज खान की द ग्रेट ब्राह्मण का विमोचन, शंकराचार्य और महामंडलेश्वर भी रहे मौजूद

BHOPAL. मध्य प्रदेश में अपने बयानों और किताबों को लेकर चर्चा में रहने वाले आईएएस नियाज खान की पुस्तक ब्राह्मण द ग्रेट का विमोचन रविवार को उज्जैन के एक निजी होटल में शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज, महामंडलेश्वर शेलेशानंद गिरी सहित संत और ब्राह्मण समाज के लोगों की मौजूदगी में हुआ। 



शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज उपस्थित रहे



उज्जैन में रविवार को ब्रहामन द ग्रेट किबात का विमोचन शहर की एक निजी होटल में हुआ, किताब मध्यप्रदेश के आईएएस नियाज खान दे द्वारा लिखी गई है। नियाज खान की किताब के विमोचन कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा भानपुरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज उपस्थित रहे। इसी के साथ कार्यक्रम में महामंडलेश्वर शेलेशानंद गिरी, महामंडलेश्वर अतुलानंद और अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी, मुस्लिम समाज के शहर के समाजसेवी आदि मौजूद रहे।



यह खबर भी पढ़ें






नियाज खान ने हाल ही में पुस्तक का कवर पेज शेयर किया था



बता दें नियाज खान आईएएस के रूप में मध्य प्रदेश शासन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नियाज खान ने हाल ही में अपनी पुस्तक का कवर पेज शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि मेरी किताब के नायक, शुभेंद्र उर्फ जूनियर कौटिल्य, एक ब्राह्मण, यूएसए में सीईओ की अपनी प्रतिष्ठित नौकरी से इस्तीफा दे देते हैं और ब्राह्मणों के लिए अपने परिवार के साथ अपने सभी संबंध समाप्त कर लेते हैं। एक ऋषि के रूप में वह हर ब्राह्मण का खोया हुआ गौरव वापस पाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। आईएएस नियाज खान को ब्राह्मण द ग्रेट पुस्तक के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। चार महीने में महान ब्राह्मण नाम से यह किताब हिंदी में भी पब्लिश की है।



हिंदी वर्जन का विमोचन काशी में कराने की तैयारी



मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस नियाज खान की ब्राह्मणों का यशगान करते हुए लिखी पुस्तक ब्राम्हण द ग्रेट अमेजन पर उपलब्ध हो गई है। वहीं आज विमोचन के साथ ही बाजार में उपलब्ध हो गई है। अभी यह बुक अंग्रेजी में है, लेकिन नियाज खान ने दावा किया है कि चार महीने में महान ब्राह्मण नाम से यह किताब हिंदी में भी पब्लिश होगी। नियान खान ने बताया की उज्जैन धार्मिक और पवित्र नगरी है इसलिए उन्होंने इसके विमोचन के लिए महाकाल की नगरी उज्जैनी को चुना। वहीं अपनी हिंदी में आने वाली किताब के लिए नियाज खान अभी से महान ब्राह्मण का विमोचन पवित्र नगरी काशी में कराने की तैयारी में है।



वीडियो देखें- 




MP News IAS Niyaz Khan in Ujjain release of The Great Brahmin Shankaracharya Mahamandaleshwar was present presence of Brahmin community उज्जैन में आईएएस नियाज खान द ग्रेट ब्राह्मण का विमोचन शंकराचार्य महामंडलेश्वर रहे मौजूद ब्राह्मण समाज की उपस्थिति