अयोध्या की तर्ज पर जबलपुर में भी नर्मदा तट पर हुआ दीपोत्सव, महापौर ने 11 हजार दीप जलवाकर लिया नर्मदा शुद्धि का संकल्प

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
अयोध्या की तर्ज पर जबलपुर में भी नर्मदा तट पर हुआ दीपोत्सव, महापौर ने 11 हजार दीप जलवाकर लिया नर्मदा शुद्धि का संकल्प

Jabalpur. यूपी के अयोध्या में बीते 5 सालों में योगी सरकार ने सरयू के तट पर रिकॉर्ड दीप जलाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। लेकिन अब जबलपुर में भी महापौर जगत बहादुर अन्नू ने दीपोत्सव की एक नई परंपरा की शुरूआत कर दी है। अन्नू ने नर्मदा तट ग्वारीघाट पर 11 हजार दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया और नर्मदा शुद्धि का संकल्प लिया है। यही नहीं महापौर जगत बहादुर अन्नू ने दावा किया है कि अगले साल दीपावली तक नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों को रोककर नर्मदा की धारा जब निर्मल हो जाएगी तब वे 1 लाख दीप जलवाकर वृहद दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कराऐंगे। 



ज्योत से जली ज्योत, हुई नर्मदा आरती



दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के अलावा एमआईसी सदस्य भी मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन का काम विभिन्न संस्थाओं से जुड़े वॉलेंटियर्स को दिया गया था। इस दौरान सभी ने उत्साह के साथ दीप प्रज्वलित किए और संस्कारधानी में भी अवध और वाराणसी के देव दीपावली पर्व जैसा प्रकाशमय माहौल निर्मित कर दिया। 



नाव से दिखा हजारों दीपों की माला का अद्भुद नजारा



इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने यह आलौकिक दृश्य देखने के लिए नाव का सहारा लिया। नर्मदा की कल-कल बहती धारा के बीच से हजारों दीपों से जगमग घाट का यह नजारा जिस किसी ने भी देखा, शांत वातावरण में उसे यह दृश्य अत्यंत मनोहारी लगा। लोगों ने यह इच्छा जताई कि जबलपुर में भी हर साल दीपोत्सव का ऐसा पर्व मनाया जाना चाहिए। ताकि जबलपुर में भी यह उत्सव और प्रसिद्ध हो। 


the Mayor took the resolution of purification of Narmada by lighting 11 thousand lamps महापौर ने 11 हजार दीप जलवाकर लिया नर्मदा शुद्धि का संकल्प अयोध्या की तर्ज पर नर्मदा तट पर हुआ दीपोत्सव जबलपुर में अयोध्या की तर्ज पर रेवा तट पर दीपोत्सव जबलपुर न्यूज़ Deepotsav took place on the banks of Rewa On the lines of Ayodhya in Jabalpur Jabalpur News
Advertisment