Jabalpur. यूपी के अयोध्या में बीते 5 सालों में योगी सरकार ने सरयू के तट पर रिकॉर्ड दीप जलाकर कीर्तिमान स्थापित किया है। लेकिन अब जबलपुर में भी महापौर जगत बहादुर अन्नू ने दीपोत्सव की एक नई परंपरा की शुरूआत कर दी है। अन्नू ने नर्मदा तट ग्वारीघाट पर 11 हजार दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया और नर्मदा शुद्धि का संकल्प लिया है। यही नहीं महापौर जगत बहादुर अन्नू ने दावा किया है कि अगले साल दीपावली तक नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों को रोककर नर्मदा की धारा जब निर्मल हो जाएगी तब वे 1 लाख दीप जलवाकर वृहद दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित कराऐंगे।
ज्योत से जली ज्योत, हुई नर्मदा आरती
दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के अलावा एमआईसी सदस्य भी मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन का काम विभिन्न संस्थाओं से जुड़े वॉलेंटियर्स को दिया गया था। इस दौरान सभी ने उत्साह के साथ दीप प्रज्वलित किए और संस्कारधानी में भी अवध और वाराणसी के देव दीपावली पर्व जैसा प्रकाशमय माहौल निर्मित कर दिया।
नाव से दिखा हजारों दीपों की माला का अद्भुद नजारा
इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने यह आलौकिक दृश्य देखने के लिए नाव का सहारा लिया। नर्मदा की कल-कल बहती धारा के बीच से हजारों दीपों से जगमग घाट का यह नजारा जिस किसी ने भी देखा, शांत वातावरण में उसे यह दृश्य अत्यंत मनोहारी लगा। लोगों ने यह इच्छा जताई कि जबलपुर में भी हर साल दीपोत्सव का ऐसा पर्व मनाया जाना चाहिए। ताकि जबलपुर में भी यह उत्सव और प्रसिद्ध हो।