/sootr/media/post_banners/38361c83629f2087819835e6a70dc441ce7cb22d71b52ba99df9ba56bfea7738.png)
इंदौर. यहां के लसूड़िया इलाके में रहने वाले शातिर ड्रग सप्लायर को पुलिस ने 13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा। पुलिस ने बदमाश का नाम राहुल वर्मा उर्फ टोपी बताया। वह पुलिस को गुमराह करने और चकमा देने में भी माहिर है। टोपी द्वारा ड्रग्स तस्करी की शिकायत पुलिस को लगातार मिलती रहती थी।
पुलिस को हर बार देता चकमा
थाना इंचार्ज इंद्रमणि पटेल के अनुसार, जब भी पुलिस को टोपी के बारे में ड्रग्स स्मगलिंग की सूचना मिलती, तब-तब वह पुलिस से बचने के लिए पैर पर प्लास्टर चढ़ाकर घर में बिस्तर पर लेट जाता था। पुलिस उसे पकड़ने जाती तो वह गिरनेकी एक्टिंग करने लगता। पुलिस उसे यह सोचकर छोड़ देती कि उसका पैर टूटा हुआ है।
पुलिस ने खुद प्लास्टर काटकर देखा
इस बार पुलिस ने उसका प्लास्टर खुद काटकर देखा तो उसका पैर पूरी तरह ठीक निकला। बदमाश के पास से पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है। उस पर कई अपराध दर्ज हैं। वह शहर में लंबे समय से ड्रग्स तस्करी कर रहा था।