जबलपुर हाईकोर्ट ने बरगी विधायक संजय यादव के विरुद्ध चुनाव याचिका निरस्त की, अब SC में याचिका दायर करेंगे जितेंद्र अवस्थी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर हाईकोर्ट ने बरगी विधायक संजय यादव के विरुद्ध चुनाव याचिका निरस्त की, अब SC में याचिका दायर करेंगे जितेंद्र अवस्थी

Jabalpur. जबलपुर हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने बरगी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संजय यादव के विरुद्ध दायर चुनाव याचिका निरस्त कर दी। जिसके बाद चुनाव याचिकाकर्ता जितेंद्र अवस्थी ने हाई कोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की जानकारी दी है। बता दें कि करीब 4 साल पहले जितेंद्र अवस्थी ने अदालत में याचिका दायर कर बरगी विधानसभा क्षेत्र का निर्वाचन शून्य करने की मांग की थी। उनका आरोप था कि नामांकन के अंतिम दिन उन्हें रिटर्निंग रूम में प्रवेश दिए जाने से रोका गया था। 



हाई कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया कि चुनाव याचिकाकर्ता जितेंद्र अवस्थी ने समय पर नामांकन भरा ही नहीं था, इसलिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-100 (1) (सी) के अंतर्गत गलत तरीके से नामांकन निरस्त करने का आरोप बेबुनियाद है। जब नामांकन भरा ही नहीं गया तो यह नहीं कहा जा सकता कि नामांकन गलत तरीके से निरस्त किया गया। इसी तरह जिस नामांकन पत्र को दस्तावेज के रूप में चुनाव याचिका के साथ संलग्न किया गया है, उसमें समस्त जानकारी नहीं भरी गई थी, हस्ताक्षर भी नहीं थे। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सुप्रीम कोर्ट आज अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद मामले में सुना सकता है फैसला, 17 फरवरी को सुरक्षित रखा था फैसला



  • चुनाव याचिका में निर्वाचित विधायक संजय यादव के विरुद्ध अनुचित तरीके से चुनाव में लाभ अर्जित करने का आरोप भी नहीं लगाया गया था। यहां तक कि मामले की सुनवाई के दौरान स्वयं चुनाव याचिकाकर्ता ने चुनाव जीतने के लिए संजय यादव द्वारा अनुचित तरीके अपनाने के सवाल को लेकर कोई आरोप नहीं लगाया था। इसके अलावा निर्वाचित विधायक संजय यादव व अन्य प्रत्याशियों को मिले मतों की संख्या के आधार पर भी यह नहीं कहा जा सकता कि यदि चुनाव याचिकाकर्ता का नामांकन स्वीकार हुआ होता तो वह बरगी विधानसभा के चुनाव को विशेष रूप से प्रभावित कर देता। इन तमाम आधारों पर चुनाव याचिका सारहीन पाते हुए निरस्त की जाती है।



    उधर याचिकाकर्ता जितेंद्र अवस्थी ने अदालत के फैसले से असंतुष्टि जाहिर करते हुए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। 




     


    SC का दरवाजा खटखटाएंगे अवस्थी हाई कोर्ट ने निरस्त की याचिका बरगी चुनाव याचिका निरस्त जबलपुर न्यूज़ Awasthi will knock the door of SC High Court rejected the petition Jabalpur News Bargi election petition rejected