/sootr/media/post_banners/48c43c1023f68737a87149ea81a05071349d86b63f37d41cc480e429a2f97bbb.jpeg)
ALIRAJPUR. मध्य प्रदेश में 3 मार्च, शुक्रवार से भगोरिया पर्व के साथ ही आदिवासी समाज के लोगों की होली की शुरुआत हो गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आलीराजपुर में उदयगढ़ में भगोरिया उत्सव में शामिल हुए। आयोजन में शामिल होने आए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता आयोजित की। उन्होंने कहा शिवराज सिंह चौहान कलाबाजी में बहुत ही माहिर हैं, उन्हें कलाकारी दिखाने के लिए मुंबई जाना चाहिए। फिल्मों में काम करें और प्रदेश का नाम रोशन करें। प्रदेश की जनता ने इनकी कलाकारी पहचान ली है। आज भाजपा के पास केवल पुलिस, पैसा और प्रशासन है।
आज भगोरिया से मेरी होली की शुरुआत
कमलनाथ ने कहा आज से होली की शुरुआत हो रही है। उन्होंने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए। मैं आज उदयगढ़ आया हूं, आदिवासी समाज की ढोल और बांसुरी में भाग लेने के लिए आज भगोरिया से होली की शुरुआत है। मैं भी अपनी होली की शुरुआत आज एक आदिवासी क्षेत्र से कर रहा हूं, क्योंकि मैं भी एक आदिवासी जिले से ही आता हूं।
ये खबर भी पढ़ें...
मुझे सबसे बड़ी चिंता नौजवानों की है
कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की तस्वीर सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि मुझे सबसे बड़ी चिंता नौजवानों की है। खासकर जो हमारे आदिवासी वर्ग के नौ जवान हैं, जो सबसे कमजोर वर्ग के नौजवान है, जिनका भविष्य सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। प्रदेश में एक करोड़ नौ जवान बेरोजगार है और शिवराज सिंह कलाकारी से इन्वेस्ट मीट कर रहे हैं। मैं अभी पीथमपुर से आ रहा हूं। मैं जब भी पीथमपुर जाता हूं मुझे बहुत खुशी होती है। क्योंकि जब मैं वाणिज्य मंत्री था, तब मैंने पीथमपुर को स्पेशल इकोनामिक जोन बनाया था। उस समय मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार थी, लेकिन आज मुझे बहुत दुख हुआ कि पीथमपुर कितना पिछड़ गया।
पेसा एक्ट के नियमों का क्रियान्वयन नहीं हो सकता
कमलनाथ ने कहा कि पेसा एक्ट एक धोखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पेसा एक्ट में ऐसे नियम बनाए हैं, जिनका क्रियान्वयन नहीं हो सकता। ऐसी एक जगह बताएं, जहां क्रियान्वयन हो रहा है। मैं पूछता हूं शिवराज सिंह चौहान से वह बताएं। मध्य प्रदेश की विकास यात्रा का 150 जगह विरोध हुआ है। लोगों ने हाय हाय की है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ढोल बजाकर किया नृत्य
जनता को संबोधित करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाजजनों के बीच पहुंचकर ढोल मांदल कि थाप पर थिरकने से अपने आप को नहीं रोक पाए। इस दौरान क साथ झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, कुक्षी विधायक हनी बघेल सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।