संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 11 माह का समय बचा है लेकिन हर तरफ कथाओं और धार्मिक आयोजनों का तांता लगा हुआ है लेकिन इस बार नेता एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। वे कथाओं के साथ ही अपना शक्ति प्रदर्शन करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ये शक्ति प्रदर्शन दो तरह से हैं, एक तो अधिक से अधिक भीड़ जुटाकर जो खैर हमेशा से ही होता रहा है और दूसरा नया प्रदर्शन अधिक से अधिक बड़े नेताओं को अपने आयोजन में बुलाकर।
वीडियो देखें.. क्या कथा के बहाने पब्लिक कनेक्ट के जतन कर रहे मप्र के नेता?
इंदौर में इन नेताओं ने इस तरह किया शक्ति प्रदर्शन
विधायक संजय शुक्ला
कांग्रेस से विधानसभा एक से नेता संजय शुक्ला हर माह अयोध्या यात्रा करा ही रहे थे। अब उन्होंने नवंबर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कराई। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों तरफ से बड़े नेता आए। बीजेपी से कैलाश विजयवर्गीय भी आए। मंत्री उषा ठाकुर भी पहुंचीं तो कांग्रेस से भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मौजूद रहे कई नेता वहां पहुंचे और वहीं कथा के अंत में उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ की भी उपस्थिति करा दी। इस दौरान कमलनाथ का पंडित मिश्रा को ये कहते हुए वीडियो कि हम तो 7 दिन से मर रहे हैं, काफी वायरल हुआ, जो भारत जोड़ो यात्रा को लेकर था। वैसे इस कथा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लाने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके।
मंत्री तुलसी सिलावट
सिलावट ने अपनी विधानसभा में मुख्य कथावाचक संत मदनमोहन दासजी महाराज की भागवत कथा कराई। इसमें विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पहुंचे तो फिर जिले के प्रभारी और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी आए। इसके साथ ही पंचायत मंत्री महेंद्र सिसोदिया तो स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी आयोजन में पहुंचे। इस कथा और आयोजन की फोटो, न्यूज तक जनसंपर्क मध्यप्रदेश इंदौर से जारी की गई।
सांसद शंकर लालवानी
अभी तक मालवा उत्सव कराने वाले सांसद शंकर लालवानी भी मई-जून 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए जुट गए हैं। वे भी धर्म आयोजन के लिए मैदान में उतर आए हैं और अब उन्होंने कुछ अलग हटकर वेद महोत्सव कराया। 16 से 18 दिसंबर तक चले इस आयोजन में स्थानीय नेता तो आते-जाते रहे लेकिन उन्हें इस आयोजन की तारीफ के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र मिल गया और इसे सार्वजनिक जारी किया गया। इस तरह बताने की कोशिश की गई कि वे केंद्र में पीएम के करीबी हैं।
विधायक जीतू पटवारी
विधायक जीतू पटवारी ने भी जुलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा से शिवपुराण कथा कराई और लाखों श्रृद्धालु इसमें पहुंचे। कथा के अंत में खुद पंडित जी बोल गए जीतू में दम तो है, कुछ बात तो है।
कैलाश-रमेश की जोड़ी रहती है सबसे आगे
धार्मिक आयोजनों के लिए इंदौर में सबसे बड़ा श्रेय बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला को ही है। विजयवर्गीय तो राजनीति में आने से पहले भजन ही गाते थे और आज भी वे मंचों से भजन गाते हैं। विधानसभा दो में लगातार धार्मिक आयोजन चलते रहते हैं। खासकर मां कनकेश्वरी देवी के भजन लगातार होते रहते हैं। पितृ पर्वत भी स्थाई केंद्र बन गया है जहां विजयवर्गीय और मेंदोला द्वारा लगातार आयोजन कराए जाते हैं और हर बड़ा नेता वहां जाता है। गणेश उत्सव हो, सामूहिक विवाह हो, नवरात्रि हो या फिर श्राद्ध पक्ष ही क्यों ना हो, ये नेता सभी तरह के आयोजन में सिद्धहस्त हो चुके हैं। अब तो वे महालक्ष्मी नगर में 40 दिन का बड़ा मेला भी लगवा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
मध्यप्रदेश कथावाचकों के साथ नेताओं की राह हुई सत्य सनातन, चुनाव जीतने के लिए कर रहे जतन
मालिनी गौड़ और महेंद्र हार्डिया पिछड़े
विधानसभा चार जिसे इंदौर की अयोध्या कहा जाता है। यहां पहले लगातार धार्मिक आयोजन होते थे लेकिन कुछ समय से यह इस मामले में पिछड़ गया है। हालांकि रणजीत हनुमान मंदिर में जरूर एकलव्य गौड़ सक्रिय होते हैं और अभी प्रभात फेरी में वे शामिल भी हुए जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी पहुंचे। विधानसभा पांच में महेंद्र हार्डिया कोई आयोजन नहीं करते हैं लेकिन दूसरे आयोजनों में जाते जरूर हैं। इसी तरह महू में भी उषा ठाकुर भले ही धार्मिक मुद्दों पर जमकर बयान देती हैं लेकिन वे भी कोई बड़े धार्मिक आयोजन नहीं करती हैं लेकिन वे सावन यात्रा का आयोजन कराती हैं।